ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार पर बजट का हैंगओवर, निफ्टी 65 अंक गिरकर बंद; बैंक, FMCG में बिकवाली

बाजार की कमजोर शुरुआत हुई थी. सुबह 11 बजे के बाद बाजार में गिरावट बढ़ गई. हालांकि दिन खत्म होते-होते कुछ रिकवरी देखने को मिली. आखिर में सेंसेक्स 280 और निफ्टी 65 अंक गिरकर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:15 PM IST, 24 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार की कमजोर शुरुआत हुई थी. सुबह 11 बजे के बाद बाजार में गिरावट बढ़ गई. हालांकि दिन खत्म होते-होते कुछ रिकवरी देखने को मिली. आखिर में सेंसेक्स 280 और निफ्टी 65 अंक गिरकर बंद हुआ.

हैविवेट्स फ्लैट रहे मगर मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी तेजी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 1.04% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 1.76% चढ़ा.

दरअसल बाजार पर अभी भी बजट का हैंगओवर बरकरार है. अभी भी रेलवे और डिफेंस शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है. आज बैंक निफ्टी की भी एक्सपायरी थी. बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली.

SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक सभी गिरे. बजट में इंफ्रा को लेकर हुए ऐलानों के बाद सेक्टर से जुड़े शेयर चढ़े. NCC, दिलीप बिल्डकॉन, JK इंफ्रा सभी में तेजी देखने को मिली.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

निफ्टी मिडकैप-100 में 1.04% की तेजी

TOP GAINERS

  • IDBI बैंक (+13.25%)

  • BSE (+8.66%)

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (+6.68%)

  • मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (+6.42%)

  • कल्याण ज्वेलर्स (+6.20%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.76% की तेजी

TOP GAINERS

  • कैस्ट्रॉल इंडिया (+10.30%)

  • सोनाटा सॉफ्टवेयर (+7.53%)

  • NLC इंडिया (+6.68%)

  • पीरामल फार्मा (+6.61%)

  • आलोक इंडस्ट्रीज (+6.58%)

सेंसेक्स 80,200 के नीचे बंद

सेंसेक्स 80,343 पर खुला. दिन में ये 79,750 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.35% या 280 अंक गिरकर 80,149 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,500 के नीचे बंद

निफ्टी 24,445 पर खुला. निफ्टी 24,307 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.27% या 65 अंक गिरकर 24,413 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • HDFC लाइफ (+4.36%)

  • टेक महिंद्रा (+3.12%)

  • BPCL (+2.91%)

  • NTPC (+2.67%)

  • टाटा मोटर्स (+2.46%)

TOP LOSERS

  • बजाज फिन्सर्व (-2.09%)

  • टाटा कंज्यूमर (-1.90%)

  • ब्रिटानिया (-1.88%)

  • एक्सिस बैंक (-1.82%)

  • बजाज फाइनेंस (-1.67%)

ज्यादातर सेक्टर में तेजी

ज्यादातर सेक्टर में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा मीडिया 2.44% चढ़ा. निफ्टी बैंक में 0.67% की गिरावट दिखी. FMCG 0.46% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,802 शेयर चढ़े और 1,094 शेयर टूटे. 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT