ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 270 अंक गिरकर बंद; मिडकैप, स्मॉलकैप, PSUs में भारी मुनाफावसूली

बाजार की सपाट शुरुआत हुई. दिन गुजरने के साथ बाजार में लगातार गिरावट बढ़ती चली गई. निवेशक बजट से पहले कुछ सतर्क दिखे और मुनाफा बांधते नजर आए.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:26 PM IST, 19 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. खराब ग्लोबल संकेतों के बाद सपाट शुरुआत हुई, लेकिन दिन गुजरने के साथ बाजार में लगातार गिरावट बढ़ती चली गई.

ये गिरावट चौतरफा थी, यानी सभी सेक्टर्स गिरकर बंद हुए. शुरुआती कारोबार में निफ्टी IT संभला हुआ था, लेकिन फिर उसने भी सरेंडर कर दिया और गिरकर बंद हुआ. कंट्रिब्यूशन को देखें तो सबसे ज्यादा दबाव रिलायंस ने बनाया. नतीजों से पहले निवेशक कुछ दुविधा में दिखे.

हैविवेट्स से ज्यादा बुरी स्थिति मिडकैप, स्मॉलकैप और कैश शेयरों की थी. इसमें भी सरकारी कंपनियों के शेयर बुरी तरह गिरे. BEL, BHEL, BPCL, HAL सहित ज्यादातर डिफेंस शेयरों में भी बड़ी गिरावट आई. भारत डायनेमिक्स करीब 5% टूटा. BEML, कोचीन शिपयार्ड भी गिरे. रेलवे के कुछ शेयरों में भी अच्छी खासी मुनाफावसूली दिखी.

दरअसल बजट से पहले बाजार में निवेशक और ट्रेडर सतर्क रुख लेकर चल रहे हैं. यही कारण है कि बाजार में प्रॉफिट बुकिंग भी देखने को मिली.

मिडकैप, स्मॉलकैप बुरी तरह टूटे

निफ्टी मिडकैप-100 में 2.11% की गिरावट

TOP LOSERS

  • परसिस्टेंट सिस्टम्स (-6.62%)

  • फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (-6.14%)

  • क्यूमिंस इंडिया (-6.01%)

  • NMDC (-5.58%)

  • JSW इंफ्रा (-5.54%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 2.29% की गिरावट

TOP LOSERS

  • अपार इंडस्ट्रीज (-7.06%)

  • MCX (-6.09%)

  • अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया (-6.09%)

  • मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (-5.66%)

  • कैस्ट्रॉल इंडिया (-5.61%)

सेंसेक्स 80,700 के नीचे बंद

सेंसेक्स 81,585 पर खुला. दिन में ये 80,499 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.91% या 739 अंक गिरकर 80,605 पर बंद हुआ.

निफ्टी 24,600 के नीचे बंद

निफ्टी 24,854 पर खुला. निफ्टी 24,508 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.09% या 270 अंक गिरकर 24,531 पर बंद हुआ. इसके 4 शेयरों में खरीदारी और 46 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • इंफोसिस (+1.78%)

  • ITC (+0.62%)

  • एशियन पेंट्स (+0.60%)

  • ब्रिटानिया (+0.06%)

TOP LOSERS

  • टाटा स्टील (-4.97%)

  • JSW स्टील (-4.68%)

  • BPCL (-3.98%)

  • हिंडाल्को (-3.91%)

  • ONGC (-3.44%)

सभी सेक्टर में गिरावट

सभी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है. सबसे ज्यादा मेटल 3.9% गिरा. ऑयल एंड गैस में 2.66% की गिरावट दिखी. रियल्टी भी 2.66% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 894 शेयर चढ़े और 2,897 शेयर टूटे. 534 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT