ADVERTISEMENT

Market Closing: मुनाफावसूली की भेंट चढ़ा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 1% से ज्यादा टूटे; निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये साफ

बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई. हालांकि शुरुआती कारोबार में ही बाजार लाल निशान में आ गया. और दिन भर बाजार में गिरावट बढ़ती चली गई.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:12 PM IST, 20 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजार लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के साथ बंद हुए हैं. आज मंगलवार के लिए ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव थे, बाजार हल्की बढ़त के साथ खुले, लेकिन इसके बाद बाजार गिरावट की चपेट में आ गया, जो दिन के साथ बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 873 और निफ्टी 262 अंक गिरकर बंद हुआ.

आज बाजार में चौतरफा बिकवाली रही. निफ्टी ऑटो 2% से ज्यादा टूटा. ऑटो शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा सभी लुढ़के. FMCG भी 1% से ज्यादा गिरा. HUL, गोदरेज कंज्यूमर, कोलगेट सभी लुढ़के.

रेलवे और डिफेंस के शेयरों में भी भारी गिरावट रही. ब्रॉडर मार्केट का भी प्रदर्शन खराब रहा. मिडकैप करीब 1.5% और स्मॉलकैप करीब 1% टूटा. आज निफ्टी के 55 शेयरों में लोअर सर्किट लगा.

BSE की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 444 लाख करोड़ रुपये से घटकर 438 लाख करोड़ रुपये हो गया, यानी एक दिन में ही निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैप साफ हो गई.

बाजार में भारी गिरावट क्यों आई?

चौतरफा मुनाफावसूली

  • ऑटो, बैंकिंग, फार्मा, मीडिया शेयरों में चौतरफा बिकवाली रही

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की 6 दिन की तेजी पर भी ब्रेक लगा

US-भारत के बीच ट्रेड डील

  • अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड डील पर अभी तक तस्वीर साफ नहीं

  • जबकि चीन और UK ने अमेरिका साथ एग्रीमेंट को कर लिया है

  • निवेशकों के लिए US-भारत के बीच ट्रेड डील का इंतजार लंबा हुआ

कोविड के बढ़ते केस

  • पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी

  • कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है

  • 19 मई तक भारत में 257 सक्रिय कोविड केस दर्ज किए गए

  • सिंगापुर में मई 2025 की शुरुआत में 14,000 से से ज्यादा केस

चीन ने घटाया लोन रेट

  • चीन ने अपनी इकोनॉमी को सहारा देने के लिए लोन की दरों में कटौती की

  • चीन ने 1-साल के लोन प्राइम दर को 3.1% से घटाकर 3% कर दिया है

  • 5-वर्षीय साल के लोन प्राइम रेट को 3.6% से घटाकर 3.5% कर दिया है

  • विदेशी निवेशक अब चीन के बाजार की ओर रुख कर सकते हैं

सेंसेक्स 81,200 के नीचे बंद

सेंसेक्स 82,116 पर खुला. दिन में ये 81,154 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.06% या 873 अंक गिरकर 81,186 पर बंद हुआ.

निफ्टी 24,700 के नीचे बंद

निफ्टी 24,996 पर खुला. दिन में ये 24,670 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 1.05% या 261 अंक गिरकर 24,684 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • कोल इंडिया (+1.55%)

  • टाटा स्टील (+1.28%)

  • हिंडाल्को (+1.16%)

  • ONGC (+1.00%)

  • डॉ रेड्डीज (+0.49%)

TOP LOSERS

  • एटर्नल (-4.21%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (-3.16%)

  • बजाज ऑटो (-2.84%)

  • मारुति सुजुकी (-2.69%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-2.67%)

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार देखने को मिला. ऑटो 2.17% गिरा. FMCG में 1.32% की गिरावट दिखी. वहीं फार्मा भी 1.31% गिरा. रियल्टी में भी 1.11% की गिरावट आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,440 शेयर चढ़े और 2,528 शेयर टूटे. 136 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT