हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. खराब संकेतों के बाद बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था. निफ्टी दिन में 300 से ज्यादा अंक टूटा था. हालांकि फिर निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली. आखिर में सेंसेक्स 573 और निफ्टी 170 अंक गिरकर बंद हुआ.
इजराइल-ईरान तनाव के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट आई है. भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा. इजराइल ने ईरान के रणनीतिक ठिकानों पर हमला किया, कई वैज्ञानिक और कमांडर मारे गए. ईरान ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है, देश में आपातकाल की स्थिति. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई बोले – 'इसका जवाब जरूर देंगे.' इजराइल के मुताबिक, हमला सिर्फ सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया.
इसके अलावा गुरुवार को FIIs ने बुधवार को 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली की.
आज बाजार में बैंक और FMCG 1% टूटे. ज्यादातर रेलवे और सरकारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही. लेकिन डिफेंस शेयर चढ़े. ब्रॉडर मार्केट की स्थिति बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर रही. मिडकैप, स्मॉलकैप दोनों आधे परसेंट से कम लुढ़के.
सेंसेक्स 80,428 पर खुला. दिन में ये 80,354 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.70% या 573 अंक गिरकर 81,119 पर बंद हुआ.
निफ्टी 24,473 पर खुला. दिन में यही इसका निचला स्तर रहा. आखिर में निफ्टी 0.68% या 170 अंक गिरकर 24,719 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
BEL (+2.00%)
ONGC (+1.28%)
टेक महिंद्रा (+0.83%)
TCS (+0.38%)
विप्रो (+0.38%)
TOP LOSERS
ITC (-1.67%)
SBI (-1.57%)
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-1.49%)
इंडसइंड बैंक (-1.37%)
HDFC बैंक (-1.23%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार देखने को मिला. PSU बैंक 1.18% गिरा. FMCG में 1.05% की गिरावट दिखी. वहीं निफ्टी बैंक भी 0.99% गिरा. मेटल में 0.96% की गिरावट आई.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,516 शेयर चढ़े और 2,469 शेयर टूटे. 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.