हफ्ते के पहले कारोबार दिन बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार बढ़त के साथ खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बाजार में गिरावट आ गई. इसके बाद बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होता रहा. बाजार ने कई बार निचले स्तरों से रिकवरी की कोशिश की, लेकिन उसमें वो असफल रहा. आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 73 अंक गिरकर बंद हुए.
सोमवार को रियल्टी, मेटल, IT में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. रियल्टी की बात करें तो गोदरेज प्रॉपर्टी और सनटेक रियल्टी करीब 3% लुढ़के. IT की ओर देखें तो TCS, इंफोसिस, HCL टेक गिरे. ज्यादातर बैंक शेयरों में भी गिरावट रही. अनुमान से कमजोर नतीजों के बाद कोटक महिंद्रा बैंक में 4% से ज्यादा की गिरावट आई. SBI, PNB, ICICI बैंक भी गिरकर बंद हुए.
रेलवे, डिफेंस और सहित सरकारी कंपनियों के शेयरों पर भी दबाव रहा. मिडकैप-100 इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा, स्मॉलकैप-100 इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट लुढ़का.
सेंसेक्स 81,770 पर खुला. दिन में ये 80,811 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.09% या 73 अंक गिरकर 81,151 पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.
निफ्टी 24,956 पर खुला. दिन में ये 24,680 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.29% या 73 अंक गिरकर 24,781 पर बंद हुआ. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 37 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
TOP GAINERS
बजाज ऑटो (+4.34%)
HDFC बैंक (+2.57%)
एशियन पेंट्स (+1.70%)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (+1.17%)
आयशर मोटर्स (+0.68%)
TOP LOSERS
टाटा कंज्यूमर (-7.08%)
कोटक महिंद्रा बैंक (-4.73%)
बजाज फिनसर्व (-3.37%)
BPCL (-3.36%)
इंडसइंड बैंक (-3.03%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. मीडिया 2.81% गिरा. रियल्टी में भी 1.7% की गिरावट दिखी. मेटल 1.61% लुढ़का. वहीं IT में 1.48% की गिरावट रही.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,122 शेयर चढ़े और 2,915 शेयर टूटे. 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.