ADVERTISEMENT

Market Closing: वीकली एक्सपायरी पर भारी गिरावट; निफ्टी 253 अंक टूटकर बंद, चौतरफा बिकवाली

बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. दिन बीतने के साथ बाजार में गिरावट बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 823 और निफ्टी 253 अंक टूटकर बंद हुए.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:14 PM IST, 12 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत खराब थे. कमजोर संकेतों से बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. दिन बीतने के साथ बाजार में गिरावट बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 823 और निफ्टी 253 अंक टूटकर बंद हुए.

आज बाजार में भारी गिरावट के पीछे तीन अहम वजहें हैं. पहला, बाजार के लिए सभी ग्लोबल संकेत खराब थे. बुधवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट रही. आज अमेरिकी फ्यूचर्स में बड़ी गिरावट है.

ज्यादातर एशियाई और यूरोपीय बाजार भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा. दूसरा, बुधवार को FIIs ने 446 करोड़ रुपये की बिकवाली की. तीसरा, आज बाजार की वीकली एक्सपायरी भी है. इसका भी बाजार पर दबाव देखने को मिला है.

गुरुवार को बाजार में चौतरफा गिरावट रही. सभी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. रियल्टी 2% और IT 1% टूटा. रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों में भी गिरावट रही. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो मिडकैप डेढ परसेंट से ज्यादा और स्मॉलकैप करीब दो परसेंट टूटा.

सेंसेक्स 81,700 के नीचे बंद

सेंसेक्स 82,572 पर खुला. दिन में ये 81,523 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1% या 823 अंक गिरकर 81,692 पर बंद हुआ.

निफ्टी 24,900 के नीचे बंद

निफ्टी 25,164 पर खुला. दिन में ये 24,826 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 1.01% या 253 अंक गिरकर 24,888 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • अपोलो हॉस्पिटल्स (+0.96%)

  • एशियन पेंट्स (+0.73%)

  • बजाज फिनसर्व (+0.46%)

  • डॉ रेड्डीज (+0.38%)

  • टेक महिंद्रा (+0.37%)

TOP LOSERS

  • टाटा मोटर्स (-2.98%)

  • टाइटन (-2.62%)

  • ट्रेंट (-2.62%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-2.57%)

  • कोल इंडिया (-2.51%)

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार देखने को मिला. रियल्टी 2.02% गिरा. एनर्जी में 1.93% की गिरावट दिखी. वहीं ऑयल एंड गैस भी 1.69% गिरा. ऑटो में 1.65% की गिरावट आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,731 शेयर चढ़े और 2,266 शेयर टूटे. 147 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT