वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, हालांकि, खुलने के कुछ मिनटों के अंदर ही बाजार नीचे आ गया. सुबह 10.30 बजे के बाद मार्केट पूरी तरह लाल निशान में आ गया और आखिर तक गिरावट के साथ कारोबार होता रहा. आखिर में सेंसेक्स 151 और निफ्टी 54 अंक गिरकर बंद हुआ.
अच्छी बात ये रही कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हुआ. बॉटम फिशिंग यानी निचले स्तरों पर खरीदारी के चलते इनमें तेजी देखने को मिली.
गुरुवार को डिफेंस शेयरों में गिरावट देखने को मिली. मझगांव डॉक, भारत डायनेमिक्स और BEL 4% से ज्यादा तक लुढ़के. वहीं ज्यादातर रेलवे शेयर भी गिरे. RVNL, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, IRFC में गिरावट आई. ज्यादातर सरकारी कंपनियों के शेयर भी नीचे गिरे. वहीं अधिकतर IT शेयरों में तेजी आई. TCS, इंफोसिस, विप्रो चढ़े.
निफ्टी मिडकैप-100 में 0.38% की तेजी
TOP GAINERS
BSE (+4.44%)
इंडियन बैंक (+4.23%)
कोफोर्ज (+3.61%)
ACC (+3.17%)
नायका (+3.11%)
निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.03% की तेजी
TOP GAINERS
KEC इंटरनेशनल (+6.08%)
होनासा कंज्यूमर (+4.35%)
आवास फाइनेंसर्स (+4.28%)
आलोक इंडस्ट्रीज (+4.22%)
अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया (+3.64%)
सेंसेक्स 82,470 पर खुला. दिन में ये 82,130 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.18% या 151 अंक गिरकर 82,201 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.
निफ्टी 25,250 पर खुला. दिन में ये 25,127 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.21% या 54 अंक गिरकर 25,145 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 33 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
टाइटन (+3.11%)
LTI माइंडट्री (+1.44%)
विप्रो (+1.16%)
BPCL (+1.11%)
ITC (+0.97%)
TOP LOSERS
सिप्ला (-1.46%)
डॉ रेड्डीज (-1.28%)
कोल इंडिया (-1.28%)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (-1.26%)
ब्रिटानिया (-1.22%)
सेक्टोरल इंडेक्स में मिला- जुला कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा मीडिया 0.81% चढ़ा. IT में 0.46% की तेजी दिखी. वहीं रियल्टी में 0.97% की गिरावट रही.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,249 शेयर चढ़े और 1,679 शेयर टूटे. 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.