हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में सुस्त कारोबार देखने को मिला. आज बाजार के लिए संकेत मिलेजुले संकेत थे. इसके बाद बाजार गिरावट के साथ खुला. पूरे दिन बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 200 और निफ्टी 42 अंक गिरकर बंद हुआ.
हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन होने के बावजूद बाजार ज्यादा नहीं गिरा. इसकी वजह है रिटेल, HNIs की ओर से हो रही जोरदार खरीदारी. बाजार में आज बुल और बियर के बीच खींचतान चलती रही.
दरअसल बाजार की कहानी आज ब्रॉडर मार्केट में है. आज ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. मिडकैप करीब 1% और स्मॉलकैप करीब 2% चढ़ा. रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी जोरदार तेजी रही.
रेलवे शेयर करीब 16% और डिफेंस शेयर 12% से ज्यादा तक चढ़े. आज बाजार से जुड़े शेयर जैसे BSE और ब्रोकरेजेज के शेयर भी चढ़े. वहीं अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी अच्छी तेजी रही.
सेंसेक्स 82,393 पर खुला. दिन में ये 82,147 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.24% या 200 अंक गिरकर 82,330 पर बंद हुआ.
निफ्टी 25,065 पर खुला. दिन में ये 24,953 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.17% या 42 अंक गिरकर 25,020 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
BEL (+3.82%)
टाटा कंज्यूमर (+1.99%)
बजाज ऑटो (+1.98%)
अदाणी एंटरप्राइजेज (+1.23%)
हिंदुस्तान यूनिलीवर (+1.05%)
TOP LOSERS
भारती एयरटेल (-2.83%)
HCL टेक (-2.06%)
इंफोसिस (-1.46%)
JSW स्टील (-1.35%)
श्रीराम फाइनेंस (-1.26%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. रियल्टी 1.63% चढ़ा. एनर्जी में 0.85% की तेजी दिखी. FMCG भी 0.66% चढ़ा. ऑटो में भी 0.62% की तेजी आई.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,607 शेयर चढ़े और 1,380 शेयर टूटे. 139 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.