ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में गिरावट, निफ्टी 81 अंक लुढ़का; PSU बैंक, IT में बड़ी बिकवाली

बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला था. दिनभर गिरावट बनी रही. हालांकि दोपहर 1 बजे के बाद निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई, मगर इसके बावजूद आखिर में सेंसेक्स 203 और निफ्टी 81 अंक गिरकर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:19 PM IST, 04 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. कमजोर ग्लोबल संकेतों से शुरुआत बेहद खराब थी. मंगलवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे. एशियाई बाजारों में भी गिरावट दिख रही थी. इससे बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला था. दिनभर गिरावट बनी रही. हालांकि दोपहर 1 बजे के बाद निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी भी आई, मगर इसके बावजूद आखिर में सेंसेक्स 203 और निफ्टी 81 अंक गिरकर बंद हुआ.

हैविवेट्स से कुछ बेहतर प्रदर्शन छोटे और मझोले शेयरों का रहा. इनमें गिरावट कुछ कम दिखी.

मंगलवार को नैस्डैक 3% से ज्यादा टूटा था. इसका असर भारतीय IT सेक्टर पर भी देखने को मिला. निफ्टी IT में भारी गिरावट रही. विप्रो 3% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ. वहीं TCS, इंफोसिस, HCL टेक भी लुढ़के. बुधवार को सरकारी बैंकों के शेयर भी गिरे. SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा 3% से ज्यादा तक लुढ़के.

ज्यादातर रेलवे शेयरों में भी गिरावट रही. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, IRFC, RVNL लुढ़के. दूसरी तरफ बुधवार को डिफेंस शेयरों में अच्छी तेजी रही. मझगांव डॉक 7% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. BEML 6% और कोचीन शिपयार्ड 2% से ज्यादा चढ़ा.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरे

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.13% की गिरावट

TOP LOSERS

  • ऑयल इंडिया (-6.23%)

  • फेडरल बैंक (-3.27%)

  • फोर्टिस हेल्थकेयर (-3.27%)

  • इंडियन बैंक (-2.48%)

  • BHEL (-2.48%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.02% की गिरावट

TOP LOSERS

  • RBL बैंक (-4.09%)

  • गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (-2.70%)

  • HUDCO (-2.47%)

  • करूर वैश्य बैंक (-2.38%)

  • नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (-2.33%)

सेंसेक्स 82,400 के नीचे बंद

सेंसेक्स 81,845 पर खुला. दिन में ये 81,834 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.25% या 203 अंक गिरकर 82,353 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

निफ्टी 25,200 के करीब बंद

निफ्टी 25,090 पर खुला. दिन में ये 25,084 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.32% या 81 अंक गिरकर 25,199 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 31 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

TOP GAINERS

  • एशियन पेंट्स (+2.50%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+1.91%)

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (+1.71%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+1.23%)

  • सन फार्मा (+1.19%)

TOP LOSERS

  • विप्रो (-3.06%)

  • कोल इंडिया (-2.81%)

  • ONGC (-2.27%)

  • हिंडाल्को (-1.90%)

  • LTI माइंडट्री (-1.15%)

सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा PSU बैंक 1.69% गिरा. IT में 0.94% की गिरावट दिखी. वहीं मेटल में 0.75% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,913 शेयर चढ़े और 2,037 शेयर टूटे. 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT