ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में दो महीने की सबसे बड़ी गिरावट; निफ्टी 500 अंक से ज्यादा टूटा, चारों तरफ हुई धुनाई

बाजार करीब 1% की गिरावट के साथ खुला. दिन गुजरने के साथ सेंसेक्स, निफ्टी दोनों में गिरावट बढ़ती रही. आखिर में सेंसेक्स 1,769 और निफ्टी 547 अंक गिरकर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:18 PM IST, 03 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. ये दो महीने की सबसे बड़ी गिरावट है. 5 अगस्त के बाद बाजार इतनी बुरी तरह टूटा है. वीकली एक्सपायरी के दिन ग्लोबल मार्केट से संकेत भी अच्छे नहीं थे. या यूं कहें कि खराब ग्लोबल संकेतों से ही बाजार टूटा है. इसके चलते बाजार करीब 1% की गिरावट के साथ खुला. दिन गुजरने के साथ सेंसेक्स, निफ्टी दोनों में गिरावट बढ़ती रही. आखिर में सेंसेक्स 1,769 और निफ्टी 547 अंक गिरकर बंद हुआ.

निफ्टी 50 कंपनियों ने आज 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केट कैप गंवाया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) से लिए गए डेटा के मुताबिक, मार्केट कैप 4.09 लाख करोड़ रुपये घटकर 200.94 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बाजार में भारी गिरावट क्यों है?

1. मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से ग्लोबल निवेशक चिंतित हैं. इजरायल-ईरान युद्ध ने पूरे दुनिया के बाजार को तनाव में डाल दिया है. इससे कच्चे तेल की कीमतों में फिर से तेजी लौटी है.

2. SEBI ने F&O ट्रेडिंग के नियमों को सख्त किया है. SEBI ने F&O यानी फ्यूचर्स और ऑप्शंस ट्रेडिंग के नियम सख्त कर दिए हैं. नए नियम 20 नवंबर से अलग-अलग चरणों में लागू होंगे. इसे लेकर बाजार चिंतित है.

3. चीन का अपने बाजारों के लिए स्टिमुलस का ऐलान किया है. भारत के वैल्युएशन महंगे हैं. इससे FIIs चीन की ओर मुड़े हैं.

बाजार में चौतरफा गिरावट

बाजार में गुरुवार को चौतरफा बड़ी गिरावट है. सेक्टोरल इंडेक्स को देखें तो निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा गिरा. इसमें 4% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. चीन में स्टिमुलस के ऐलान ने इस पर असर डाला है. DLF, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स करीब 6% तक टूटे. सितंबर के लिए ऑटो सेल्स के बाद निफ्टी ऑटो भी करीब 3% तक लुढ़का. टाटा मोटर्स, TVS मोटर, मारुति सुजुकी करीब 4% तक गिरे.

रेलवे के भी शेयरों में बड़ी गिरावट आई. IRCTC, RITES, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स करीब 5% तक लुढ़के. सभी डिफेंस शेयरों पर भी दबाव देखने को मिली. HAL, मझगांव डॉक, कोचीन शिपयार्ड करीब 4% तक लुढ़के.

RIL का शेयर 4% से ज्यादा टूटा

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4% से ज्यादा टूटा है. शेयर में सुबह से ही गिरावट देखने को मिल रही थी और एंबिट कैपिटल की रिपोर्ट के बाद गिरावट बढ़ गई. एंबिट कैपिटल (Ambit Capital Pvt.) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर के लिए अपनी 'SELL' रेटिंग बरकरार रखी है, जिसमें कहा गया है कि रिलायंस ग्रुप के लिए 'कोई बदलाव का बिंदु' नजर नहीं आ रहा है.

1 अक्टूबर से अब तक RIL का शेयर 10% तक टूट चुका है. इसमें पिछले 6 महीनों से दबाव देखने को मिल रहा है. निफ्टी की गिरावट में RIL टॉप कंट्रीब्यूटर भी रहा.

सेंसेक्स 1,700 से ज्यादा अंक टूटा

सेंसेक्स 83,003 पर खुला. दिन में ये 82,434 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 2.10% या 1,769 अंक गिरकर 82,497 पर बंद हुआ. इसके 1 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही

निफ्टी 500 अंक से ज्यादा टूटा

निफ्टी 25,453 पर खुला. दिन में ये 25,230 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 2.12% या 547 अंक गिरकर 25,250 पर बंद हुआ. इसके 2 शेयरों में खरीदारी और 48 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • JSW स्टील (+1.33%)

  • ONGC (+0.36%)

TOP LOSERS

  • BPCL (-5.00%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-4.42%)

  • L&T (-4.05%)

  • एक्सिस बैंक (-3.97%)

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (-3.95%)

मिडकैप, स्मॉलकैप में बड़ी गिरावट

निफ्टी मिडकैप-100 2.21% गिरा

TOP LOSERS

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (-6.87%)

  • गोदरेज प्रॉपर्टीज (-5.98%)

  • GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर (-5.57%)

  • द फिनिक्स मिल्स (-5.43%)

  • ऑयल इंडिया (-5.05%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.96% की गिरावट

TOP LOSERS

  • NBCC (इंडिया) (-5.24%)

  • HFCL (-5.19%)

  • इंटेलेक्ट डिजाइन अरेना (-5.03%)

  • स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (-5.00%)

  • IFCI (-4.99%)

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा रियल्टी 4.36% गिरा. ऑटो में 2.88% की गिरावट दिखी. वहीं ऑयल एंड गैस 2.72% गिरा. एनर्जी में 2.61% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,113 शेयर चढ़े और 2,875 शेयर टूटे. 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT