मंगलवार को शेयर बाजार में बेहद ठंडा कारोबार देखने को मिला. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार सपाट खुला. शुरुआती कारोबार में बाजार ने बढ़त बनाने की कोशिश की. हालांकि सुबह करीब 10.30 बजे दबाव बनने लगा जो दिनभर कायम रहा और इससे बेहद सीमित दायरे में कारोबार हुआ.
आखिर में सेंसेक्स 33 और निफ्टी 14 अंक गिरकर बंद हुआ. दरअसल बाजार में कोई नई खरीद नहीं देखने को मिल रही है. नई सीरीज की शुरुआत हुई है, इसलिए शॉर्ट कवरिंग का भी सहारा नहीं मिल रहा है.
मंगलवार को IT में अच्छी तेजी देखने को मिली. निफ्टी IT में 1% से ज्यादा की तेजी रही. TCS, इंफोसिस, टेक महिंद्रा 3% तक चढ़े. सिंतबर के लिए सेल्स डेटा आने के बाद ऑटो शेयरों में मिला-जुला ट्रेंड रहा. जहां टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो में गिरावट रही, वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा और अशोक लेलैंड चढ़े.
रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों में दबाव बना रहा. हालांकि ब्रॉडर मार्केट की स्थिति बेहतर रही. मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी देखने को मिली.
सेंसेक्स 84,257 पर खुला. दिन में ये 84,099 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.04% या 33 अंक गिरकर 84,266 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.
निफ्टी 25,788 पर खुला. दिन में ये 25,739 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.05% या 14 अंक गिरकर 25,797 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
टेक महिंद्रा (+2.90%)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (+2.36%)
ब्रिटानिया (+1.80%)
इंफोसिस (+1.62%)
अदाणी एंटरप्राइजेज (+1.50%)
TOP LOSERS
इंडसइंड बैंक (-2.66%)
ONGC (-1.75%)
एशियन पेंट्स (-1.63%)
बजाज ऑटो (-1.38%)
टाटा स्टील (-1.10%)
सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा मीडिया 1.36% चढ़ा. IT में 1.13% की तेजी दिखी. वहीं एनर्जी 0.74% गिरा. ऑयल एंड गैस में 0.69% की गिरावट रही.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,297 शेयर चढ़े और 1,664 शेयर टूटे. 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.