हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. सोमवार को बाजार के लिए मिलेजुले ग्लोबल संकेत थे. बाजार में सिर्फ जापान का निक्केई करीब 5% तक गिरा था. निक्केई में ये कमजोरी जापान में चल रहे राजनीतिक उठापटक की वजह से थी. अमेरिकी बाजार से मिले-जुले संकेत ही थे.
इन ग्लोबल संकेतों के बीच मार्केट हल्की गिरावट के साथ खुला. दिन बीतने के साथ बाजार की कमजोरी बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 1,272 और निफ्टी 368 अंक गिरकर बंद हुआ.
दरअसल बाजार में आज आई बड़ी गिरावट की वजह मुनाफावसूली है. पिछले दिनों की तेजी के बाद अब ग्लोबल संकेत कुछ कमजोर दिख रहे हैं. इजरायल के लेबनान पर हमले से भी स्थिति बिगड़ सकती है. कभी भी ये मामला विकराल रूप ले सकता है. ट
इसके अलावा चीन के राहत पैकेज से वहां हालात सुधरने की उम्मीद है और इस बात की आशंका है कि विदेशी निवेशकर चीन के बाजारों की ओर ज्यादा आकर्षित हो सकते हैं. इ
जियोपॉलिटिकल तनाव बढ़ने का असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है
इजरायल ने लेबनान पर रॉकेट से हमले और तेज कर दिए हैं
इजरायल-लेबनान के बीच जंग तेज होने से पूरी दुनिया के बाजार सहमे
चीन का अपने बाजारों के लिए उठाए गए स्टिमुलस कदमों का असर दिखा
आर्थिक राहत के लिए उठाए गए कदमों से FIIs चीन की ओर आकर्षित
चीन के शंघाई और हॉन्ग कॉन्ग के बाजार में लगातार तेजी दिख रही है
भारतीय बाजारों के वैल्युएशन महंगे हुए, FIIs दूसरे बाजारों की ओर मुड़े
आज फेड चेयरमैन के भाषण पर दुनिया भर के बाजारों की नजरें टिकी
जेरोम पॉवेल के भाषण से बाजार ब्याज दरों की दिशा का अंदाजा लगाएगा
बाजार में आज रेट सेंसिटिव शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. निफ्टी ऑटो 2% और निफ्टी रियल्टी, निफ्टी बैंक 1.5% से ज्यादा गिरे. ऑटो की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, TVS मोटर करीब 4% तक लुढ़के.
ज्यादातर बैंक शेयर गिरे. SBI, PNB, एक्सिस बैंक सभी लुढ़के. रियल्टी को देखें तो मैक्रोटेक डेवलपर्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स, DLF करीब 5% तक गिरे.
इस बीच मेटल शेयरों में अच्छी तेजी रही. दरअसल चीन में रियल एस्टेट के लिए सरकार आर्थिक पैकेज का ऐलान कर सकती है, जिसके बाद निफ्टी मेटल 100 से ज्यादा अंक चढ़ा.
निफ्टी मिडकैप-100 0.38% गिरा
TOP LOSERS
भारती हेक्साकॉम (-4.15%)
द इंडियन होटल्स कंपनी (-3.40%)
इंडियन बैंक (-3.23%)
IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (-3.07%)
अरबिंदो फार्मा (-3.05%)
निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.32% की गिरावट
TOP LOSERS
स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्युएबल एनर्जी (-4.99%)
आधार हाउसिंग फाइनेंस (-4.27%)
RITES (-3.90%)
कलपतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल (-3.00%)
IIFL फाइनेंस (-2.96%)
सेंसेक्स 85,209 पर खुला. दिन में ये 84,257 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.49% या 1,272 अंक गिरकर 84,300 पर बंद हुआ. इसके 5 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.
निफ्टी 26,061 पर खुला. दिन में ये 25,794 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.41% या 368 अंक गिरकर 25,811 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 41 में बिकवाली रही.
TOP GAINERS
JSW स्टील (+2.93%)
NTPC (+1.37%)
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (+1.14%)
ब्रिटानिया (+1.06%)
टाटा स्टील (+0.84%)
TOP LOSERS
हीरो मोटोकॉर्प (-4.03%)
एक्सिस बैंक (-3.29%)
ट्रेंट (-3.29%)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (-3.13%)
BEL (-3.05%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा ऑटो 1.88% गिरा. निफ्टी बैंक में 1.58% की गिरावट दिखी. रियल्टी 1.57% गिरा. वहीं मेटल में 1.21% की तेजी रही.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,821 शेयर चढ़े और 2,218 शेयर टूटे. 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.