ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में भारी गिरावट, निफ्टी 368 अंक गिरकर बंद; बैंक, ऑटो, रियल्टी की बुरी तरह टूटे

मार्केट हल्की गिरावट के साथ खुला. दिन बीतने के साथ बाजार में गिरावट बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 1,272 और निफ्टी 368 अंक गिरकर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:35 PM IST, 30 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. सोमवार को बाजार के लिए मिलेजुले ग्लोबल संकेत थे. बाजार में सिर्फ जापान का निक्केई करीब 5% तक गिरा था. निक्केई में ये कमजोरी जापान में चल रहे राजनीतिक उठापटक की वजह से थी. अमेरिकी बाजार से मिले-जुले संकेत ही थे.

इन ग्लोबल संकेतों के बीच मार्केट हल्की गिरावट के साथ खुला. दिन बीतने के साथ बाजार की कमजोरी बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 1,272 और निफ्टी 368 अंक गिरकर बंद हुआ.

दरअसल बाजार में आज आई बड़ी गिरावट की वजह मुनाफावसूली है. पिछले दिनों की तेजी के बाद अब ग्लोबल संकेत कुछ कमजोर दिख रहे हैं. इजरायल के लेबनान पर हमले से भी स्थिति बिगड़ सकती है. कभी भी ये मामला विकराल रूप ले सकता है. ट

इसके अलावा चीन के राहत पैकेज से वहां हालात सुधरने की उम्मीद है और इस बात की आशंका है कि विदेशी निवेशकर चीन के बाजारों की ओर ज्यादा आकर्षित हो सकते हैं. इ

भारतीय बाजार में क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट?

  • जियोपॉलिटिकल तनाव बढ़ने का असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा है

  • इजरायल ने लेबनान पर रॉकेट से हमले और तेज कर दिए हैं

  • इजरायल-लेबनान के बीच जंग तेज होने से पूरी दुनिया के बाजार सहमे

  • चीन का अपने बाजारों के लिए उठाए गए स्टिमुलस कदमों का असर दिखा

  • आर्थिक राहत के लिए उठाए गए कदमों से FIIs चीन की ओर आकर्षित

  • चीन के शंघाई और हॉन्ग कॉन्ग के बाजार में लगातार तेजी दिख रही है

  • भारतीय बाजारों के वैल्युएशन महंगे हुए, FIIs दूसरे बाजारों की ओर मुड़े

  • आज फेड चेयरमैन के भाषण पर दुनिया भर के बाजारों की नजरें टिकी

  • जेरोम पॉवेल के भाषण से बाजार ब्याज दरों की दिशा का अंदाजा लगाएगा

बाजार में आज रेट सेंसिटिव शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. निफ्टी ऑटो 2% और निफ्टी रियल्टी, निफ्टी बैंक 1.5% से ज्यादा गिरे. ऑटो की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, TVS मोटर करीब 4% तक लुढ़के.

ज्यादातर बैंक शेयर गिरे. SBI, PNB, एक्सिस बैंक सभी लुढ़के. रियल्टी को देखें तो मैक्रोटेक डेवलपर्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स, DLF करीब 5% तक गिरे.

इस बीच मेटल शेयरों में अच्छी तेजी रही. दरअसल चीन में रियल एस्टेट के लिए सरकार आर्थिक पैकेज का ऐलान कर सकती है, जिसके बाद निफ्टी मेटल 100 से ज्यादा अंक चढ़ा.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरे

निफ्टी मिडकैप-100 0.38% गिरा

TOP LOSERS

  • भारती हेक्साकॉम (-4.15%)

  • द इंडियन होटल्स कंपनी (-3.40%)

  • इंडियन बैंक (-3.23%)

  • IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (-3.07%)

  • अरबिंदो फार्मा (-3.05%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.32% की गिरावट

TOP LOSERS

  • स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्युएबल एनर्जी (-4.99%)

  • आधार हाउसिंग फाइनेंस (-4.27%)

  • RITES (-3.90%)

  • कलपतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल (-3.00%)

  • IIFL फाइनेंस (-2.96%)

सेंसेक्स 85,400 के नीचे बंद

सेंसेक्स 85,209 पर खुला. दिन में ये 84,257 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.49% या 1,272 अंक गिरकर 84,300 पर बंद हुआ. इसके 5 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

निफ्टी 25,900 के नीचे बंद

निफ्टी 26,061 पर खुला. दिन में ये 25,794 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.41% या 368 अंक गिरकर 25,811 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 41 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • JSW स्टील (+2.93%)

  • NTPC (+1.37%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (+1.14%)

  • ब्रिटानिया (+1.06%)

  • टाटा स्टील (+0.84%)

TOP LOSERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (-4.03%)

  • एक्सिस बैंक (-3.29%)

  • ट्रेंट (-3.29%)

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (-3.13%)

  • BEL (-3.05%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा ऑटो 1.88% गिरा. निफ्टी बैंक में 1.58% की गिरावट दिखी. रियल्टी 1.57% गिरा. वहीं मेटल में 1.21% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,821 शेयर चढ़े और 2,218 शेयर टूटे. 154 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT