हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार सपाट खुला था. बाजार ने चढ़ने की कोशिश की. लेकिन सुबह 10 बजे के बाद मार्केट ने सरेंडर कर दिया. आखिर में सेंसेक्स 264 और निफ्टी 37 अंक गिरकर बंद हुआ. दरअसल ये महीने का आखिरी हफ्ता है. इसलिए बाजार क्रैक हुआ.
सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा ऑयल एंड गैस में तेजी देखने को मिली. ज्यादातर फार्मा शेयरों में भी उछाल रहा. नैटको फार्मा, डिवीज लैब्स, टोरेंट फार्मा चढ़े.
सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही. BPCL, PFC, GAIL 6% से ज्यादा तक चढ़े. रेलवे, डिफेंस में मिला-जुला ट्रेंड रहा.
दूसरी तरफ ज्यादातर रियल्टी शेयर गिरे. मैक्रोटेक डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ऑबेरॉय रियल्टी 6% से ज्यादा तक लुढ़के. मिडकैप, स्मॉलकैप भी कमजोर रहे.
निफ्टी मिडकैप-100 0.15% गिरा
TOP LOSERS
मैक्रोटेक डेवलपर्स (-7.39%)
JSW एनर्जी (-5.50%)
पेटीएम (-4.70%)
ग्लैंड फार्मा (-3.92%)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (-3.79%)
निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.10% की गिरावट
TOP LOSERS
होनासा कंज्यूमर (-4.64%)
ITI (-3.83%)
PVR आईनॉक्स (-3.51%)
इंटेलेक्ट डिजाइन अरेना (-3.42%)
सिएंट (-3.31%)
सेंसेक्स 85,894 पर खुला. दिन में ये 85,978.25 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.31% या 264 अंक गिरकर 85,572 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.
निफ्टी 26,248 पर खुला. दिन में ये 26,277.35 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.14% या 37 अंक गिरकर 26,179 पर बंद हुआ. इसके 29 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.1 शेयर में कोई बदलाव नहीं.
TOP GAINERS
BPCL (+6.23%)
सिप्ला (+3.25%)
सन फार्मा (+2.45%)
डिवीज लैब्स (+2.36%)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (+1.71%)
TOP LOSERS
पावर ग्रिड (-2.96%)
भारती एयरटेल (-1.93%)
HDFC बैंक (-1.71%)
ICICI बैंक (-1.70%)
हीरो मोटोकॉर्प (-1.59%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा ऑयल एंड गैस 2.37% चढ़ा. फार्मा में 1.15% की तेजी दिखी. वहीं मीडिया 1.55% गिरा. रियल्टी में 1.19% की गिरावट रही.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,974 शेयर चढ़े और 1,959 शेयर टूटे. 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.