ADVERTISEMENT

Market Closing: RBI MPC के फैसले से बाजार निराश, बड़ी गिरावट के साथ बंद; बैंक निफ्टी 1.76% लुढ़का

बाजार तेजी के साथ खुले. रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ ये भी उम्मीद के मुताबिक था, मगर हिडेन चार्जेज पर अंकुश लगाने के लिए RBI ने जो बयान दिया, उससे निजी बैंकों के शेयरों की जमकर धुनाई हुई.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:40 PM IST, 08 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

गुरुवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 584 और निफ्टी 212 अंक गिरकर बंद हुआ, लेकिन असली विलेन थे निजी बैंकों के शेयर. बैंक निफ्टी 1.76% टूटकर बंद हुआ.

बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स के संकेत काफी अच्छे थे. अमेरिकी बाजार बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बंद हुए. एशियाई बाजारों में भी दमदार शुरुआत हुई. इसे देखते हुए बाजार तेजी के साथ खुले. बाजार को उम्मीद थी कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा, मगर हिडेन चार्जेज पर अंकुश लगाने के लिए RBI ने जो फैसला लिया, उसे निजी बैंकों के लिए खराब माना गया. MPC के इस फैसले से बाजार में सुबह 10 बजे के बाद से गिरावट देखने को मिली. और आखिर में भी बाजार गिरकर बंद हुआ.

कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक में 3% से ज्यादा की गिरावट आई. इनके अलावा Paytm का शेयर करीब 10% की गिरावट के साथ 446 रुपये पर बंद हुआ. ITC में प्रोमोटर BAT के कुछ हिस्सेदारी बेचने के बयान से करीब 4% से ज्यादा की गिरावट आई.

सेंसेक्स 71,400 के करीब बंद

सेंसेक्स तेजी के साथ 72,473 पर खुला. दिन में गिरावट के साथ ये 71,230 के निचले स्तर पर पहुंच गया. आखिर में सेंसेक्स 1% या 723 अंक की गिरावट के साथ 71,428 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

निफ्टी 21,700 के करीब बंद

निफ्टी की भी मजबूती के साथ 22,009 से शुरुआत हुई. मगर दिन में जब गिरावट आई तो ये 21,665 के निचले स्तर तक पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.97% या 212 अंक गिरकर 21,718 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं आया.

TOP GAINERS

  • SBI (+3.64%)

  • BPCL (+3.35%)

  • पावरग्रिड (+3.00%)

  • कोल इंडिया (+1.84%)

  • हिंडाल्को (+1.73%)

TOP LOSERS

  • कोटक महिंद्रा बैंक (-3.49 %)

  • ब्रिटानिया (-3.16%)

  • एक्सिस बैंक (-3.01%)

  • नेस्ले इंडिया (-2.98%)

  • EICHER मोटर्स (-2.97%)

कुछ सेक्टर चढ़े, कुछ गिरे

बैंक निफ्टी 1.76%, प्राइवेट बैंक 2.59% गिरा. PSU बैंक में 2% की तेजी आई. FMCG 2.06% गिरकर बंद हुआ.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,634 शेयर चढ़े और 2,205 शेयर टूटे. 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT