ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में कोहराम; निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली

बाजार सपाट खुला. लेकिन शुरुआती मिनटों में ही गिरावट शुरू हो गई. दिन बढ़ने के साथ ही बाजार में मुनाफावसूली बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 1062 और निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:11 PM IST, 09 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. गुरुवार को ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए मिलेजुले संकेत थे. बुधवार को अमेरिका में डाओ में तेजी थी, गुरुवार की सुबह एशिया के बाजार में मिलाजुला कारोबार हो रहा था. इन संकेतों के बीच हमारे बाजारों सपाट खुले. लेकिन शुरुआती मिनटों में ही गिरावट शुरू हो गई. दिन बढ़ने के साथ ही बाजार में मुनाफावसूली बढ़ती चली गई. आखिर में सेंसेक्स 1062 और निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद हुआ.

बाजार की बड़ी बातें

  • निफ्टी में 3 महीने की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट

  • आज निफ्टी 50 में 2.66 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैप साफ

  • इंडिया VIX 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा

  • मई में BSE का मार्केट कैप 15.36 लाख करोड़ घटा

  • केवल आज BSE की 7.5 लाख करोड़ की मार्केट कैप साफ

बाजार में गिरावट की वजहें

1. लोकसभा चुनाव को लेकर अनिश्चित्ता- बाजार पर चुनाव का असर दिख रहा है. बीते 3 चरणों में जितनी वोटिंग हुई है, उसमें 2019 जैसा उत्साह नजर नहीं आ रहा. बाजार में भी चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चित्ता बनी हुई है.

2. FIIs की बिकवाली- विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) बाजार से पैसा बाहर निकालने के मूड में नजर आ रहे हैं. NSDL के मुताबिक, मई में अबतक FPIs ने 3,899.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. जबकि अप्रैल में भी FPIs ने 8,671 करोड़ रुपये शेयर बाजार से खींच लिए थे. जिस हिसाब से FPIs पैसा निकाल रहे हैं, DIIs उस मात्रा में निवेश नहीं कर रहे.

3. इंडिया VIX- NSE का इंडिया वॉलिटिलिटी इंडेक्स (VIX) में बीते 10 से ज्यादा दिन से तेजी नजर आ रही है. 9 मई को ये 19.17 पर पहुंच गया जो कि इसका 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर है. 23 अप्रैल को इंडिया VIX 10.20 पर बंद हुआ था और 9 मई को ये 19.17 पर पहुंच गया. 10 ट्रेडिंग सेशन में ये लगभग दोगुना हो गया है. वॉलिटिलिटी इंडेक्स का इस कदर चढ़ना, नए निवेशकों के मन में आशंका पैदा करता है इसलिए वो बाजार से दूरी बनाकर रख रहे हैं.

खराब नतीजों के बाद पीरामल एंटरप्राइजेज 9.15% गिरकर 813 रुपये पर बंद हुआ. L&T शेयर 5.65% गिरकर 3,290 रुपये पर बंद हुआ.

पेटीएम को आज 5% का अपर सर्किट लगा. ये 333 रुपये पर पहुंच गया. अच्छे नतीजों के बाद TVS मोटर 3.25% चढ़कर 2,061 रुपये पर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.73% की गिरावट

TOP LOSERS

  • पीरामल एंटरप्राइजेज (-9.15%)

  • NHPC (-5.16%)

  • यूनाइटेड ब्रुअरीज (-5.10%)

  • NMDC (-4.89%)

  • पतंजलि (-4.58%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 2.83% की गिरावट दिखी

TOP LOSERS

  • मणप्पुरम फाइनेंस (-7.33%)

  • एंजल वन (-5.72%)

  • आरती इंडस्ट्रीज (-5.70%)

  • नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल (-5.66%)

  • रेमंड (-5.10%)

सेंसेक्स 72,400 के करीब बंद

सेंसेक्स 73,499 पर खुला. कारोबार में ये 72,334 के निचले स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 1.45% या 1062 अंक गिरकर 72,404 पर बंद हुआ. इसके 5 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,000 के नीचे बंद

निफ्टी 22,225 पर खुला. ये 21,932 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 1.55% या 345 अंक गिरकर 21,957 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 43 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (+3.19%)

  • टाटा मोटर्स (+1.77%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+1.52%)

  • SBI (+1.13%)

  • बजाज ऑटो (+1.04%)

TOP LOSERS

  • L&T (-5.65%)

  • BPCL (-4.52%)

  • एशियन पेंट्स (-4.48%)

  • कोल इंडिया (-4.40%)

  • ONGC (-3.85%)

ज्यादातर सेक्टर गिरावट के साथ बंद

ऑयल और गैस में सबसे ज्यादा 3.15% की तेजी आई. एनर्जी शेयर 2.97% गिरे. मेटल शेयर 2.87% और FMCG 2.47% चढ़े. वहीं निफ्टी बैंक में 1.11% की गिरावट आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 929 शेयर चढ़े और 2,902 शेयर टूटे. 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT