ADVERTISEMENT

Market Closing: लार्जकैप में सपाट कारोबार; मगर मिडकैप- स्मॉलकैप ने मचाया धमाल, दोनों इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़े

बाजार में पूरे दिन सुस्त कारोबार देखने को मिला. आखिर में सेंसेक्स 110 और निफ्टी 9 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:25 PM IST, 02 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार मंगलवार को सपाट बंद हुआ. भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट से संकेत मिले-जुले थे. सोमवार को अमेरिकी बाजारों में हल्की गिरावट थी, जबकि मंगलवार सुबह एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. इन संकेतों के बीच हमारे बाजार सपाट खुले और पूरे दिन निफ्टी एक छोटे दायरे में धूमता रहा. आखिर में सेंसेक्स 110 और निफ्टी 9 अंक की हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ.

मंगलवार के दिन लार्जकैप शेयरों में भले ही ठंडा कारोबार हुआ, मगर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने खूब धमाल मचाया.

आदित्य बिड़ला फैशन मंगलवार को 11.88% की तेजी के साथ 236 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसमें करीब 15% का उछाल नजर आया. शेयर मंगलवार को 14.97% उछलकर 243.35 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था. कंपनी शेयरों में ये उछाल कंपनी के डीमर्जर की खबरों के बाद आया.

वहीं आदित्य कैपिटल का शेयर 10.50% के उछाल के साथ 200 रुपये पर बंद हुआ. SAIL का शेयर 5.15% चढ़कर 148 रुपये पर बंद हुआ. वोडाफोन आइडिया 3.93% गिरकर 13 रुपये पर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप 1.16% चढ़कर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • आदित्य बिड़ला फैशन (+11.98%)

  • आदित्य बिड़ला कैपिटल (+10.50%)

  • ऑयल इंडिया (+6.63%)

  • SJVN (+5.66%)

  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (+5.01%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप में 1.22% की तेजी दिखी.

  • TOP GAINERS

  • टानला प्लेटफॉर्म्स (+10.70%)

  • NCC (+7.51%)

  • कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (+6.61%)

  • रेडिंगटन (+6.53%)

  • डेटा पैटर्न्स इंडिया (+5.89%)

सेंसेक्स 73,900 के करीब बंद

सेंसेक्स 74,022 पर खुला. कारोबार में ये 73,743 के निचले स्तर पर पहुंच गया. आखिर में सेंसेक्स 0.15% या 110 अंक की गिरावट के साथ 73,903 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,500 के नीचे बंद

निफ्टी 22,458 पर खुला. ये 22,388 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.04% या 9 अंक गिरकर 22,453 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • टाटा कंज्यूमर (+4.05%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+2.53%)

  • BPCL (+2.58%)

  • बजाज ऑटो (+2.53%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+1.96%)

TOP LOSERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (-2.43%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (-1.90%)

  • HCL टेक (-1.59%)

  • ICICI बैंक (-1.50%)

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (-1.39%)

ज्यादातर सेक्टरों में तेजी

बैंक निफ्टी 0.07% गिरा. ऑटो 1.07% चढ़ा. मेटल में 1.50% की तेजी आई. ऑयल एंड गैस 1.30% चढ़े.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,848 शेयर चढ़े और 1,004 शेयर टूटे. 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT