ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में शानदार रिकवरी; निफ्टी 736 अंक, सेंसेक्स 2303 अंक चढ़ा

सुबह 11 बजे के करीब TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो NDA में हैं. इस खबर के आते ही भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी आई.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:17 PM IST, 05 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार में बुधवार को शानदार रिकवरी देखने को मिली. मंगलवार को अनुमान से कम नतीजों के चलते बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन बुधवार को NDA सरकार बनने की संभावना पुख्ता होने के साथ ही बाजार दौड़ पड़ा.

बुधवार को बाजार तेजी के साथ खुला. लेकिन शुरुआती घंटों में बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सुबह 11 बजे के करीब TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो NDA में हैं. इस खबर के आते ही भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी आई. दिनभर तेजी जारी रही. आखिर में सेंसेक्स 2303 और निफ्टी 735 की तेजी के साथ बंद हुआ.

  • सेंसेक्स मंगलवार के मुकाबले 2,303 अंक की रिकवरी के साथ बंद हुआ.

  • वहीं निफ्टी में आज कुल 736 अंकों की रिकवरी आई.

  • निफ्टी बैंक, मेटल, ऑटो ने बाजार को ऊपर खींचने में बड़ी मदद की.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 4.30% की तेजी

TOP GAINERS

  • आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (+14.05%)

  • वोडाफोन आइडिया (+13.26%)

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (+12.78%)

  • JSW एनर्जी (+9.52%)

  • पतंजलि फूड्स (+8.42%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 3.81% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • ज्योति लैब्स (+13.03%)

  • अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (+12.72%)

  • क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण (+10.99%)

  • चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (+10.92%)

  • नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी (+10.69%)

अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी

अदाणी ग्रीन एनर्जी 11% चढ़ा. अंबुजा सीमेंट्स में 7.96% की तेजी आई. इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, ACC, अदाणी एंटरप्राइजेज और NDTV के शेयर में भी तेजी देखने को मिली.

सेंसेक्स 74,400 के करीब बंद

सेंसेक्स 73,028 पर खुला. दिन में ये 74,534 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 3.20% या 2303 अंक चढ़कर 74,382 पर बंद हुआ. इसके सभी 30 शेयरों में खरीदारी रही.

निफ्टी 22,600 के ऊपर बंद

निफ्टी 22,128 पर खुला. दिन में ये 22,670 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 3.36% या 735 अंक चढ़कर 22,620 पर बंद हुआ. उसके 48 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • अदाणी पोर्ट्स (+7.29%)

  • इंडसइंड बैंक (+7.06%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (+6.46%)

  • टाटा स्टील (+6.32%)

  • M&M (+6.06%)

TOP LOSERS

  • L&T (-0.10%)

  • BPCL (-0.03%)

सभी सेक्टर में तेजी

मेटल में 5.75% की तेजी आई. ऑटो 4.7% चढ़ा. निफ्टी बैंक में 4.53% की तेजी देखी गई. FMCG 4.34% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,597 शेयर चढ़े और 1,221 शेयर टूटे. 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT