ADVERTISEMENT

Market Closing: रिकॉर्ड हाई से लुढ़का बाजार; निफ्टी 31 अंक गिरकर बंद, IT में भारी बिकवाली

बाजार खुलते ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. हालांकि शुरुआती घंटे में ही बाजार ऊंचाई से गिर गया. फिर पूरे दिन बाजार पर दबाव बना रहा. आखिर में सेंसेक्स 203 और निफ्टी 31 अंक गिरकर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:08 PM IST, 10 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रहफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ. दरअसल अब चुनाव या सरकार बनने को लेकर कोई अनिश्चितता नहीं रह गई है और अब बाजार में कंसोलिडेशन हो रहा है. सोमवार को बाजार खुलते ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. हालांकि शुरुआती घंटे में ही बाजार ऊंचाई से गिर गया. फिर पूरे दिन बाजार पर दबाव बना रहा. आखिर में सेंसेक्स 203 और निफ्टी 31 अंक गिरकर बंद हुआ.

बाजार पर निफ्टी IT ने सबसे ज्यादा दबाव बनाया. IT इंडेक्स 1.83% गिरा. TCS, इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा, HCL टेक सभी के शेयरों में गिरावट देखने को मिला.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.08% की तेजी

TOP GAINERS

  • फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (+14.99%)

  • पतंजलि फूड्स (+5.12%)

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (+4.36%)

  • सुप्रीम इंडस्ट्रीज (+4.23%)

  • जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (+4.06%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.51% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (+10.04%)

  • हैपिएस्ट माइंड्स (+7.65%)

  • करूर वैश्य बैंक (+7.25%)

  • HUDCO (+7.10%)

  • KEC इंटरनेशनल (+5.29%)

सेंसेक्स 76,500 के करीब बंद

सेंसेक्स 76,935 पर खुला. दिन में ये 77,079 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में  सेंसेक्स 0.27% या 203 अंक गिरकर 76,490 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

निफ्टी 23,250 के करीब बंद

निफ्टी 23,319 पर खुला. दिन में ये 23,412 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.13% या 31 अंक गिरकर 23,259 पर बंद हुआ. उसके 27 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+3.26%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+2.43%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+2.30%)

  • सिप्ला (+2.12%)

  • पावर ग्रिड (+2.09%)

TOP LOSERS

  • टेक महिंद्रा (-2.66%)

  • इंफोसिस (-2.31%)

  • विप्रो (-1.88%)

  • LTI माइंडट्री (-1.59%)

  • बजाज फाइनेंस (-1.53%)

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

निफ्टी IT में 1.83% की बड़ी गिरावट देखी गई. मेटल 0.38% गिरा. वहीं रियल्टी 1.86% चढ़ा. निफ्टी PSU बैंक में 0.71% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,630 शेयर चढ़े और 1,362 शेयर टूटे. 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT