ADVERTISEMENT

Market Closing: मोदी के शपथ से पहले जोश में बाजार, सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड; निफ्टी 469 अंक चढ़ा

NDA बैठक से बाजार को पॉजिटिव संकेत मिले. बाजार को रिफॉर्म्स जारी रहने की उम्मीद है. ऐसे में बाजार ने भी उस पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:15 PM IST, 07 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार 4 जून की गिरावट से पूरी तरह उबर गया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. दरअसल, सरकार को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. NDA की बैठक से बाजार को पॉजिटिव संकेत मिले. बाजार को रिफॉर्म्स जारी रहने की उम्मीद है. ऐसे में बाजार ने भी उस पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया.

वहीं RBI ने दरें तो नहीं बढ़ाईं. लेकिन ग्रोथ और महंगाई के मोर्चे पर अच्छी खबर दी. RBI ने कहा कि ग्रोथ और महंगाई का बैलेंस हमारी उम्मीद के मुताबिक है. FY25 के लिए अनुमान को बढ़ाकर 7 से बढ़ाकर 7.2% किया गया है. अच्छे मॉनसून से आगे चलकर महंगाई घटने की भी उम्मीद है.

बाजार तेजी के साथ ही खुला. दिन बीतने के साथ मजबूती बढ़ती चली गई. दिन में सेंसेक्स नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. वहीं निफ्टी रिकॉर्ड हाई से थोड़ा दूर रह गया. आखिर में सेंसेक्स 1,619 और निफ्टी 469 अंक चढ़कर बंद हुआ.

आज का स्टार निफ्टी IT रहा. इंडेक्स में 3.37% की तेजी आई. इंफोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो 4-5% भागे. ऑटो सेक्टर भी फुल स्पीड में रहा, 2.5% भागा.

BULL IS BACK

  • सेंसेक्स ने 76,795 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया

  • निफ्टी पुराने रिकॉर्ड हाई से 18 प्वाइंट दूर रह गया

  • अब NDA की सरकार को लेकर स्थिति साफ हो गई

  • NDA बैठक में पॉजिटिव संकेत मिले

  • PM के स्पीच से रिफॉर्म्स जारी रहने की उम्मीद बढ़ी

  • RBI ने कहा ग्रोथ और महंगाई का बैलेंस उम्मीद के मुताबिक

  • GDP ग्रोथ आउटलुक शानदार, FY25 के लिए अनुमान 7 से बढ़ाकर 7.2%: RBI

  • मॉनसून बेहतर रहने की उम्मीद: RBI

  • 4 जून के बाद सेंसेक्स में 4,614 अंक की रिकवरी

  • 4 जून के बाद निफ्टी में 1,406 अंक की रिकवरी

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 1.49% की तेजी

TOP GAINERS

  • पेटीएम (+10%)

  • L&T फाइनेंस (+6.48%)

  • वोडाफोन आइडिया (+5.33%)

  • भारत डायनेमिक्स (+4.45%)

  • परसिस्टेंट सिस्टम्स (+4.11%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 2.31% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • IIFL फाइनेंस (+14.20%)

  • IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (+10.97%)

  • तेजस नेटवर्क्स (+10.70%)

  • प्राज इंडस्ट्रीज (+10.03%)

  • अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (+9.75%)

सेंसेक्स 76,700 के करीब बंद

सेंसेक्स 75,032 पर खुला. सेंसेक्स 2.16% या 1,619 अंक चढ़कर 76,693 पर बंद हुआ. इसके सभी 30 शेयरों में खरीदारी रही. इसने 76,795.31 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

निफ्टी 23,300 के करीब बंद

निफ्टी 22,798 पर खुला. दिन में ये 23,320 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 2.05% या 469 अंक चढ़कर 23,290 पर बंद हुआ. इसके 48 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+5.38%)

  • विप्रो (+4.99%)

  • टेक महिंद्रा (+4.18%)

  • इंफोसिस (+3.99%)

  • टाटा स्टील (+3.95%)

TOP LOSERS

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (-1.03%)

  • टाटा कंज्यूमर (-0.43%)

सभी सेक्टर में तेजी

IT में सबसे ज्यादा 3.37% की तेजी आई. ऑटो 2.56% चढ़ा. एनर्जी में 2.4% की तेजी देखी गई. ऑयल एंड गैस 2.1% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,894 शेयर चढ़े और 967 शेयर टूटे. 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT