ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 92 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी, बैंक में खरीदारी

सभी ग्लोबल संकेत अच्छे थे. अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी थी. एशियाई और यूरोप के बाजार में भी उछाल देखने को मिला. इसके अलावा FIIs ने भी शुक्रवार को खरीदारी की थी. इन सभी संकेतों का घरेलू बाजार पर भी असर देखने को मिला.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:07 PM IST, 18 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. दरअसल घरेलू बाजारों के लिए सभी संकेत अच्छे थे. ग्लोबल मार्केट्स से मजबूती के संकेत थे. अमेरिकी बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए थे. एशियाई और यूरोप के बाजार में भी उछाल देखने को मिला. इसके अलावा FIIs ने भी शुक्रवार को खरीदारी की थी. इन पॉजिटिव संकेतों का भारतीय बाजार पर भी असर देखने को मिला. हालांकि बाजार में कोई तूफानी तेजी नहीं थी, पूरे दिन सीमित दायरे में कारोबार होता रहा और आखिर में निफ्टी और सेंसेक्स नए शिखर पर बंद होने में कामयाब हुए.

दरअसल बाजार में कंसोलिडेशन जारी है. लेकिन अच्छी बात ये है कि बाजार में बढ़त बनी हुई है. निफ्टी 92 अंक और सेंसेक्स 308 अंक चढ़कर बंद हुआ.

बाजार में इन दिनों सिर्फ एक थीम चल रही है और वो है बजट और डिफेंस सेक्टर. जिन सेक्टरों को बजट से सीधा फायदा मिलेगा उनमें और डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी है.

मंगलवार को भी ज्यादातर डिफेंस शेयरों में तेजी देखने को मिली. HAL 6% से ज्यादा चढ़ा. दरअसल HAL को रक्षा मंत्रालय ने 156 लाइट कौंबेट हेलिकॉप्टर्स की खरीदारी के प्रस्ताव के लिए रिक्वेस्ट की है. कोचीन शिपयार्ड में 10% का अपर सर्किट लग गया है. BEL, भारत डायनेमिक्स का शेयर भी चढ़ा.

वहीं शानदार लिस्टिंग के बाद इग्जिगो में अपर सर्किट लग गया. रेलवे शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. IRCON इंटरनेशनल, IRCTC, IRFC, RITES, RVNL सभी के शेयर चढ़े.

सोम डिस्टिलरीज 6% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ. इंट्राडे में ये 16% तक टूटा था. नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने कंपनी को नोटिस जारी किया है. कमीशन को लगता है कि राज्य ने अपना काम सही से नहीं किया.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.48% की तेजी

TOP GAINERS

  • फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (+10.27%)

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (+7.49%)

  • कल्याण ज्वेलर्स इंडिया (+6.49%)

  • IDFC फर्स्ट बैंक (+4.32%)

  • GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर (+4.18%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.08% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • कोचीन शिपयार्ड (+10%)

  • रामकृष्ण फोर्जिंग्स (+9.78%)

  • कैन फिन होम्स (+6.60%)

  • IDFC (+5.25%)

  • डेटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड (+5.24%)

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स 77,235 पर खुला. दिन में ये 77,366.77 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. आखिर में सेंसेक्स 0.4% या 308 अंक चढ़कर 77,301 पर बंद हुआ. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही. इसके 22 शेयरों में खरीदारी और 8 में बिकवाली रही.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 23,571 पर खुला. निफ्टी ने 23,579.05 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया. निफ्टी 0.39% या 92 अंक चढ़कर 22,558 पर बंद हुआ. इसके 35 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

TOP GAINERS

  • श्रीराम फाइनेंस (+3.22%)

  • पावर ग्रिड (+3.13%)

  • विप्रो (+2.94%)

  • ICICI बैंक (+1.82%)

  • टाइटन (+1.58%)

TOP LOSERS

  • मारुति सुजुकी (-2.14%)

  • डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (-1.60%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (-1.09%)

  • टाटा स्टील (-1.04%)

  • हिंडाल्को (-0.82%)

मिला-जुला सेक्टोरल कारोबार

रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.88% की तेजी देखने को मिली. निफ्टी बैंक 0.88% चढ़ा. IT में 0.59% की तेजी है. फार्मा 0.35% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,173 शेयर चढ़े और 1,828 शेयर टूटे. 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT