पूरे दिन उठा-पटक के साथ कारोबार करने के बाद भारतीय बाजार बिल्कुल फ्लैट बंद हुए हैं. मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला था. इसके बाद पूरे दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कभी बाजार में बढ़त आई, तो कभी ये लाल निशान में चला गया. आखिर में सेंसेक्स 10 अंक ऊपर और निफ्टी 7 अंक गिरकर बंद हुआ.
सोमवार को IT शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. निफ्टी IT 1.25% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. TCS, इंफोसिस, विप्रो, HCL टेक सभी चढ़े. वहीं फार्मा शेयरों में गिरावट रही. अरबिंदो फार्मा 3% से ज्यादा चढ़ा. ग्लेनमार्क फार्मा, टॉरेंट फार्मा में भी उछाल देखा गया. ज्यादातर FMCG शेयरों में भी गिरावट रही. गोदरेज कंज्यूमर, मैरिको, टाटा कंज्यूमर लुढ़के.
रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों में मिला-जुला ट्रेंड रहा. मिडकैप करीब 1% और स्मॉलकैप 1% से ज्यादा गिरा.
सेंसेक्स 79,298 पर खुला. दिन में ये 80,102 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.01% या 10 अंक चढ़कर 79,496 अंक पर बंद हुआ. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही.
निफ्टी 24,087 पर खुला. दिन में ये 24,005 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.03% या 7 अंक गिरकर 24,141 पर बंद हुआ. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.
TOP GAINERS
पावर ग्रिड (+4.35%)
ट्रेंट (+2.60%)
HCL टेक (+1.77%)
इंफोसिस (+1.59%)
टेक महिंद्रा (+1.41%)
TOP LOSERS
एशियन पेंट्स (-8.00%)
ब्रिटानिया (-5.95%)
अपोलो हॉस्पिटल्स (-3.59%)
सिप्ला (-2.69%)
ONGC (-2.02%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. मीडिया 1.3% गिरा. मेटल में 1% की गिरावट दिखी. FMCG 0.88% लुढ़का. वहीं IT में 1.28% की तेजी रही.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,538 शेयर चढ़े और 2,559 शेयर टूटे. 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.