ADVERTISEMENT

Market Closing: बाजार में गिरावट के बाद रिकवरी; मिडकैप, स्मॉलकैप, PSUs ने मचाया धमाल

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद बढ़त के साथ खुला था. सुबह 10 बजे के बाद गिरावट बढ़ी. हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद रिकवरी देखने को मिली. आखिर में बाजार फ्लैट बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:37 PM IST, 11 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार सपाट बंद हुआ. हालांकि अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद बढ़त के साथ खुला था. सुबह 10 बजे के बाद गिरावट बढ़ी, एक वक्त निफ्टी करीब सवा सौ प्वाइंट लुढ़क चुका था, मगर दोपहर 2 बजे के बाद रिकवरी देखने को मिली. आखिर में बाजार फ्लैट बंद हुआ.

दरअसल बजट से पहले बाजार में अनिश्चितता दिख रही है, विकली एक्सपायरी का भी दबाव है, ऐसे में गुरुवार को प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली.

हैविवेट्स भले ही ठंडे रहे, मगर मिडकैप, स्मॉलकैप और कैश के शेयरों में खूब कारोबार हुआ. निफ्टी मिडकैप-100 करीब 0.7%, निफ्टी स्मॉलकैप-100 0.4% चढ़कर बंद हुआ.

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सरकारी कंपनियों के शेयरों ने उधम मचाना जारी रखा. गुरुवार को भी ये जमकर उछले. BEL, BHEL, BPCL सभी भागते नजर आए. सरकारी कंपनियों में भी रेलवे और डिफेंस से जुड़े शेयरों में एक्शन ज्यादा रहा.

DRDO ने टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड स्कीम के तहत निजी सेक्टर के सात नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है. इसके बाद शेयर चढ़े. BEL, कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक के शेयर 6% से ज्यादा तक चढ़े.

वहीं रियल्टी शेयरों में गिरावट आई. मैक्रोटेक डेवलपर्स का शेयर सबसे ज्यादा 3% से ज्यादा गिरा.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.40% की तेजी

TOP GAINERS

  • ऑयल इंडिया (+8.20%)

  • मझगांव डॉक (+6.57%)

  • SJVN (+6.05%)

  • NHPC (+4.95%)

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (+4.28%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.69% की तेजी

TOP GAINERS

  • ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग (+7.23%)

  • सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (+6.70%)

  • डेटा पैटर्न्स (+6.25%)

  • मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (+5.32%)

  • रेमंड (+5.00%)

सेंसेक्स 79,900 के करीब बंद

सेंसेक्स 80,170 पर खुला. दिन में ये 79,464 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.03% या 27 अंक गिरकर 79,897 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,300 के पार बंद

निफ्टी 24,396 पर खुला. निफ्टी 24,194 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.03% या 8 अंक गिरकर 24,316 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है.

TOP GAINERS

  • ONGC (+2.40%)

  • कोल इंडिया (+2.20%)

  • BPCL (+2.13%)

  • ITC (+1.58%)

  • टाटा मोटर्स (+1.56%)

TOP LOSERS

  • टाटा कंज्यूमर (-1.79%)

  • बजाज फाइनेंस (-1.36%)

  • डिवीज लैब्स (-1.19%)

  • M&M (-1.17%)

  • सन फार्मा (-0.85%)

ज्यादातर सेक्टर में तेजी

ज्यादातर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. सबसे ज्यादा ऑयल एंड गैस 1.25% चढ़ा. मीडिया में 1.16% की तेजी दिखी. रियल्टी 1.43% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,172 शेयर चढ़े और 1,739 शेयर टूटे. 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT