ADVERTISEMENT

Market Closing: हफ्ते की दमदार शुरुआत; निफ्टी 187 अंक चढ़कर बंद, मेटल, IT में बड़ी खरीदारी

शुक्रवार को जैक्सन होल की बैठक में फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने आने वाले दिनों में दरों में कटौती का संकेत दिया था. इससे अमेरिकी बाजार दौड़ पड़े और दुनियाभर के बाजारों को इससे रफ्तार मिली, जिसमें भारतीय मार्केट भी शामिल रहा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:11 PM IST, 26 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. सोमवार को ग्लोबल संकेत मजबूत थे. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुए थे. दरअसल अमेरिका में स्लोडाउन की आहट है. इस वजह से दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है.

शुक्रवार को जैक्सन होल की बैठक में फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने आने वाले दिनों में दरों में कटौती का संकेत दिया था. उन्होंने कहा था कि पॉलिसी को एडजस्ट करने का समय आ गया है, हालांकि दरों में कटौती कब होगी, ये आने वाले आंकड़ों पर निर्भर करेगा. इससे अमेरिकी बाजार दौड़ पड़े. और दुनियाभर के बाजारों को इससे रफ्तार मिली, जिसमें भारतीय मार्केट भी शामिल रहे.

पेटीएम का शेयर करीब 9% तक टूटा. इसकी वजह है कि फाउंडर विजय शेखर शर्मा और 2021 में रहे बोर्ड डायरेक्टर्स को SEBI ने कारण बताओ नोटिस दिया है. 2021 में IPO के दौरान प्रोमोटर्स से जुड़े नियमों को नहीं मानने के लिए नोटिस भेजा गया.

सोमवार को IT शेयर दौड़े. विप्रो, TCS, इंफोसिस सभी 8% तक की तेजी के साथ बंद हुए. मिडकैप, स्मॉलकैप में भी अच्छी तेजी देखने को मिली.

सेंसेक्स 81,700 के करीब बंद

सेंसेक्स 81,388 पर खुला. दिन में ये 81,824 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.75% या 612 अंक चढ़कर 81,698 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 9 में बिकवाली रही.

निफ्टी 25,000 के पार बंद

निफ्टी 24,906 पर खुला. निफ्टी 25,044 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.76% या 187 अंक चढ़कर 25,011 पर बंद हुआ. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • HCL टेक (+4.24%)

  • हिंडाल्को (+3.96%)

  • NTPC (+3.22%)

  • ONGC (+2.96%)

  • बजाज फिनसर्व (+2.64%)

TOP LOSERS

  • अपोलो हॉस्पिटल्स (-1.18%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (-0.74%)

  • अदाणी पोर्ट्स (-0.69%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-0.64%)

  • आयशर मोटर्स (-0.59%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा मेटल 2.16% चढ़ा. रियल्टी में 1.76% की तेजी दिखी. IT 1.39% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,189 शेयर चढ़े और 1,860 शेयर टूटे. 148 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT