मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Motilal Oswal) का कहना है कि महाराष्ट्र, हरियाणा चुनावों (Maharashtra Elections) में BJP की जीत के बाद बाजार में वापस कुछ अंडरकरंट देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि चुनावी नतीजों के बाद बाजार में छोटी अवधि के लिए तेजी देखने को मिल सकती है.
उसने कहा कि इसके पीछे वजह महाराष्ट्र में BJP की बड़ी जीत है. महाराष्ट्र राजनीतिक और आर्थिक तौर पर सबसे अहम राज्यों में से एक है.
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक शेयर बॉन्ड्स को आउटपरफॉर्म कर सकते हैं. अब जब चुनाव खत्म हो चुके हैं और BJP को हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों से मजबूती मिली है, दोनों कैपेक्स और खपत में वापसी देखने को मिल सकती है.
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि जहां मिडकैप और स्मॉलकैप अभी भी ज्यादा वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं, हालिया करेक्शन से लार्ज कैप्स के लिए वैल्युएशंस बेहतर हुईं हैं. ब्रोकरेज के पसंदीदा सेक्टर्स में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस, कैपिटल गुड्स, रियल एस्टेट, मैन्युफैक्चरिंग, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी, IT और हेल्थकेयर शामिल हैं.
लार्जकैप शेयरों में ब्रोकरेज की पसंद महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, L&T, इंडियन होटल्स, ABB, डिक्सन टेक, भारती एयरटेल, ट्रेंट, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाइटन और HCL टेक्नोलॉजीज शामिल हैं.
ब्रोकरेज ने अपने नोट में मिडकैप शेयरों का भी जिक्र किया. इनमें एंजल वन, BSE, अंबर एंटरप्राइजेज, Ipca लैब्स, कमिंस इंडिया, पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गोदरेज प्रॉपर्टीज, कोफोर्ज, JSW एनर्जी और ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड शामिल हैं.
मोतीलाल को उम्मीद है कि सरकार एक्शन में आएगी और बड़े स्तर पर खर्च करना शुरू करेगी. उसने कहा कि इसके साथ ग्रामीण खर्च में रिकवरी से डिमांड में सुधार आना चाहिए. 2HFY25 में शादियों के सीजन से भी डिमांड को बढ़ावा मिल सकता है.