ADVERTISEMENT

एक्सपर्ट्स ने दी इन 5 शेयरों को खरीदने की सलाह, ट्रेड को लेकर दी सलाह

जानकारों ने नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, क्रॉम्पटन कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, एमी ऑर्गेनिक्स और जोमैटो जैसी कंपनियों के लिए सिफारिशें दी हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:08 PM IST, 26 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

जानकारों ने नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया (Netweb Technologies India), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स (Crompton Greaves Consumer Electricals), एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) और जोमैटो (Zomato) जैसी कंपनियों के लिए सिफारिशें दी हैं.

NDTV Profit के साथ शेयर की गईं स्टॉक कॉल्स के मुताबिक इन कंपनियों में मौजूदा लेवल से 12% का अपसाइड देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में पिछले 12 महीनों के दौरान करीब 250% की यील्ड देखने को मिल चुकी है.

आइए JM फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट- डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट अवनी भट्ट, Invest4edu के रिसर्च और इन्वेस्टमेंट्स हेड आदित्य अग्रवाल और IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज में टेक्नीकल एंड डेरिवेटिव्स हेड ब्रिजेश आइल में खरीदारी के लिए टॉप 5 शेयर बताए हैं.

नेटवेब टेक्नोलॉजीज

शेयर को 2,870 रुपये में खरीदा जा सकता है. JM फाइनेंशियल के भट्ट के मुताबिक कंपनी का प्राइस टारगेट 3,125 रुपये है और फिर 3,180 रुपये है. उन्होंने शेयर के लिए 2,780 रुपये का स्टॉप लॉस रखा है.

शेयर मौजूदा समय में 1.34% गिरकर 2,895.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है. उसने पिछले 12 महीनों में 249.49% और 1 जनवरी के बाद से 138.76% का रिटर्न दिया है. शेयर के लिए रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 64.77 है.

पंजाब नेशनल बैंक

Invest4edu के अग्रवाल ने पंजाब नेशनल बैंक को 113 रुपये के टारगेट और 99 रुपये के स्टॉप लॉस पर खरीदा है. शेयर मौजूदा समय में 0.55% रुपये की तेजी के साथ 104.67 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर में पिछले 12 महीनों में 37.81% और 1 जनवरी के बाद से 9.31% की तेजी देखने को मिली है. शेयर के लिए RSI 51.59 है.

क्रॉम्पटन ग्रीव्स

अग्रवाल ने शेयर के लिए 435 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग रखी है. शेयर के लिए टॉप लॉस 385 रुपये है. शेयर 0.3% चढ़कर 406.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले ये 408.45 रुपये पर पहुंच गया था. शेयर ने पिछले 12 महीनों में 43.25% का रिटर्न दिया था. इसमें 1 जनवरी के बाद से 30.77% की तेजी आई है. शेयर के लिए RSI 61.6 है.

एमी ऑर्गेनिक्स

कंपनी को JM फाइनेंशियल के भट्ट से BUY रेटिंग मिली है. शेयर के लिए 2,145 रुपये पर खरीदारी की रेटिंग मिली है. कंपनी का टारगेट प्राइस 2,235 रुपये और 2,285 रुपये है. उन्होंने स्टॉप लॉस 2,075 रखा है.

शेयर 0.29% की गिरावट के साथ 2,139 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसमें पिछले 12 महीनों के दौरान 92.77% की तेजी आई है. 1 जनवरी के बाद से 90.64% का रिटर्न दिया है. शेयर के लिए RSI 59.7 है.

जोमैटो

जोमैटो ने सेंसेक्स में शामिल होने के बाद 8,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए QIP लॉन्च किया है. कंपनी के शेयर को IDBI कैपिटल के आइल से BUY रेटिंग मिली है. मार्केट एक्सपर्ट ने 275 रुपये पर शेयर खरीदने की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 290 रुपये और स्टॉप लॉस 268 रुपये रखा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT