ADVERTISEMENT

Market Closing: आखिरी आधे घंटे में बाजार में रिकवरी, अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में खरीदारी

पिछले 2 कारोबारी दिन की तरह बुधवार को भी बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 123 अंक मजबूत होकर 60,348 पर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी04:43 PM IST, 08 Mar 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

होली की एक दिन की छुट्टी के बाद खुले भारतीय बाजारों की शुरुआत तो सुस्त हुई, लेकिन पूरे दिन उतार चढ़ाव के बाद बैंकिंग, ऑटो और ऑयल एंड गैस शेयरों में लौटी खरीदारी के चलते अंत में बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद होने में कामयाब रहे.

आखिरी आधे घंटे में बाजार में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली, सेंसेक्स 124 अंकों की मजबूती के साथ 60,348 पर बंद हुआ. सेंसेक्स की ओपनिंग 60,000 के नीचे हुई थी, लेकिन आधे घंटे बाद ही ये 60,000 के ऊपर चला गया और पूरे दिन इस लेवल के ऊपर ही टिका रहा. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

निफ्टी 42 अंक मजबूत होकर 17,754 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी वहीं 22 में बिकवाली रही. इंट्रा डे में ये 17700 के नीचे भी फिसला. निफ्टी बैंक में आज 0.55% की तेजी दिखाई दी, निफ्टी बैंक 41,577 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • इंडसइंड बैंक (+4.79%)

  • अदाणी पोर्ट्स (+3.08%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+2.86%)

  • बजाज-ऑटो (+2.37%)

  • L&T (+1.53%)

TOP LOSERS

  • बजाज फाइनेंस (-2.25%)

  • हिंडाल्को (-1.63%)

  • टेक महिंद्रा (-1.08%)

  • अपोलो हॉस्पिटल (-1.02%)

  • इंफोसिस (-0.98%)

स्मॉलकैप और मिडकैप का हाल?

निफ्टी स्मॉलकैप 0.18% की मजबूती के साथ बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही. मिडकैप 0.74% की मजबूती के साथ बंद हुआ और इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

ऑटो और ऑयल एंड गैस मजबूत

निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो सेक्टर 0.85% की मजबूती के साथ बंद हुआ. वहीं, ऑयल एंड गैस में 0.81% की मजबूती रही. PSU बैंक 0.69%, प्राइवेट बैंक 0.68% और निफ्टी बैंक 0.55% तक मजबूत हुआ.

रियल्टी 0.69% टूटकर बंद हुआ. हेल्थकेयर 0.61% टूटा. इसके साथ फार्मा भी 0.49% टूटकर बंद हुआ.

अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में खरीदारी

सोमवार को NSE ने अदाणी एंटरप्राइजेज को ASM शॉर्ट-टर्म फ्रेमवर्क से हटा दिया. इसके साथ ही मंगलवार को अदाणी ग्रुप ने 7,374 करोड़ रुपये का कर्ज समय से पहले चुका दिया. इन खबरों का असर अदाणी ग्रुप के शेयरों पर पड़ा और ग्रुप के सभी शेयर मजबूती के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा मजबूती अदाणी ट्रांसमिशन में 5% और अदाणी टोटल गैस में 5% की रही.

कैसा रहा बुधवार के लिए ओवरऑल बाजार?

बुधवार को BSE सेंसेक्स के 1,949 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. वहीं, 1,521 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

FII ने की 3,671 करोड़ रुपए की खरीदारी

NSE के अनुसार, बुधवार को FII ने 3,671 करोड़ रुपए की खरीदारी की. वहीं, DII ने 937 करोड़ रुपए की बिकवाली की.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT