ADVERTISEMENT

Stocks in Focus: वारी एनर्जी से नजारा टेक तक, आज खबरों के दम पर इन शेयरों में दिख सकती है हलचल

गुरुवार के कारोबार में कई बड़े शेयर चर्चा में रह सकते हैं, जिन कंपनियों से जुड़ी कई अहम घोषणाएं और डील्स की जानकारी सामने आई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:06 AM IST, 12 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Stocks in Focus: अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट देखी गई. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अगले दो हफ्तों में प्रमुख व्यापार साझेदारों पर टैरिफ तय करने की बात कही है. वॉल स्ट्रीट में पहले ही कमजोरी रही थी, क्योंकि महंगाई के आंकड़े उम्मीद से कम रहे और चीन के साथ ट्रेड डील पर ज्यादा जानकारी नहीं मिली.

मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव ने भी बाजार पर दबाव डाला. एशियाई बाजार भी लाल निशान के साथ खुले. हालांकि बुधवार को दिनभर हरे निशान में कारोबार करने के बाद भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे.सेंसेक्स 123 और निफ्टी 37 अंक चढ़कर बंद हुआ.

गुरुवार के कारोबार में कई बड़े शेयर चर्चा में रह सकते हैं. इनमें नजारा टेक्नोलॉजीज, ICICI बैंक, वारी एनर्जी, मारुति सुजुकी और SEPC जैसे नाम शामिल हैं. इन कंपनियों से जुड़ी कई अहम घोषणाएं और डील्स की जानकारी सामने आई है.

Nazara Tech: ओपन ऑफर में बिक सकती है कंपनी की 26% हिस्सेदारी

नज़ारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में हलचल की वजह बनी है प्लूटस वेल्थ, एक्साना एस्टेट्स और जूनोमोनेटा फिनसॉल की ओपन ऑफर योजना. 19 जून से 2 जुलाई तक चलने वाले इस ऑफर में 26% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा गया है. ऑफर की कीमत ₹990 प्रति शेयर तय की गई है, जो मौजूदा बाजार कीमत से 22% कम है.

Hindustan Copper: क्षमता तीन गुनी, 2031 तक होगा विस्तार

हिंदुस्तान कॉपर ने अपनी उत्पादन क्षमता 4 MTPA से बढ़ाकर 12.2 MTPA कर दी है. कंपनी ने 2031 तक खनन क्षमता विस्तार का प्लान तैयार किया है और अगले 5-6 वर्षों में ₹2,000 करोड़ पूंजी खर्च करने की योजना है.

Sterlite Technologies: BSNL से ₹2,631 करोड़ की डील

स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज ने BSNL के साथ भारतनेट परियोजना के लिए बड़ी डील साइन की है. ये डील जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में मिडल-माइल नेटवर्क के डिज़ाइन, निर्माण, इंस्टॉलेशन और संचालन से जुड़ी है.

Maruti Suzuki: Suzuki Motor Gujarat के मर्जर को मंजूरी

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने मारुति सुजुकी इंडिया और उसकी सहायक कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात के विलय की पहली अर्जी को मंजूरी दे दी है. इससे कंपनी के कारोबार का और समेकन होगा.

Waaree Energies: अमेरिका से 599 मेगावाट सोलर ऑर्डर मिला

वारी एनर्जी की अमेरिकी शाखा वारी सोलर अमेरिका को 599 मेगावाट सोलर मॉड्यूल्स की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. इससे कंपनी के निर्यात कारोबार को मजबूती मिलेगी.

ICICI Bank: NIIT की ट्रेनिंग यूनिट में हिस्सेदारी बेची

ICICI बैंक ने NIIT इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंस, बैंकिंग और इंश्योरेंस ट्रेनिंग में अपनी 18.8% हिस्सेदारी ₹6.1 करोड़ में NIIT को बेच दी है.

MedPlus Health: महाराष्ट्र में एक स्टोर पर ड्रग लाइसेंस निलंबित

मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज को महाराष्ट्र के एक स्टोर के लिए ड्रग लाइसेंस के सस्पेंशन का नोटिस मिला है.

City Union Bank: ₹500 करोड़ जुटाएगा बैंक

सिटी यूनियन बैंक ने ₹500 करोड़ जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) का रास्ता अपनाने का फैसला किया है.

Marine Electricals: ₹60 करोड़ का नया ऑर्डर

कंपनी को ACG यूनिवर्सल कैप्सूल से ₹60 करोड़ का ऑर्डर मिला है. ये ऑर्डर पावर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और टेस्टिंग से जुड़ा है.

SEPC: 133 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट का मिला काम

SEPC को परमेशी ऊर्जा से महाराष्ट्र में 26 स्थानों पर 133 मेगावाट के सोलर EPC प्रोजेक्ट के लिए ₹650 करोड़ का लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है.

गुरुवार को शेयर बाजार में इन कंपनियों के स्टॉक्स में हलचल देखी जा सकती है. निवेशकों के लिए आज का दिन अहम साबित हो सकता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT