ADVERTISEMENT

Stocks To Watch: एयरटेल, नेस्‍ले इंडिया, इंडिगो, एक्‍साइड समेत ये स्‍टॉक्‍स हैं आज फोकस में, वजह भी जान लीजिए

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूशन (IGI Ltd) की लिस्टिंग भ होने वाली है, जिसपर सबकी नजर रहेगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:46 AM IST, 20 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शुक्रवार को मार्केट में कई बड़ी कंपनियों के शेयर फोकस में रहेंगे. इनमें भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, इंटरग्लोब एविएशन, एक्साइड इंडस्ट्रीज और हुंडई मोटर्स इंडिया जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं.

बाजार में आज कुछ कंपनियां IPO पेश करने वाली हैं तो वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूशन (IGI Ltd) की लिस्टिंग भ होने वाली है, जिसपर सबकी नजर रहेगी. आइए जान लेते हैं और कौन-से ऐसे स्‍टॉक्‍स हैं, जिन पर नजर रहने वाली है.

इन स्‍टॉक्‍स पर रहेगी नजर

  • भारती एयरटेल (Bharti Airtel): टेलीकॉम सेक्‍टर की लीडिंग कंपनी ने 2016 में प्राप्‍त स्पेक्ट्रम के लिए अपनी पूरी देनदारी चुका दी है. कंपनी ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट को 3,626 करोड़ रुपये का भुगतान किया.

  • नेस्ले इंडिया (Nestle India): कंपनी ने कहा कि स्विटजरलैंड की ओर से भारत को दिए गए 'मोस्‍ट फेवरेट नेशन' का स्‍टेटस निलंबित कर देने का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon dock Shipbuilders): कंपनी ने इंडियन कॉस्‍ट गार्ड के लिए 14 फास्‍ट पेट्रोलिंग जहाजों में से पहले जहाज के लिए प्रॉडक्‍शन एक्टिविटी शुरू कर दी है. इस प्रोजेक्‍ट की वैल्‍यू 1,070 करोड़ रुपये है.

  • एक्साइड और ह्युंदई मोटर्स इंडिया (Exide and Hyundai Motors India): कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी सेल प्रॉडक्‍शन और आपूर्ति के लिए एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस के साथ एक टर्म शीट साइन किए हैं.

  • हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (Hindustan Construction Company): कंपनी ने गुरुवार को अपने क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशन प्लेसमेंट के समापन पर सफलतापूर्वक 600 करोड़ रुपये जुटाए, जिसे मजबूत प्रतिक्रिया मिली है.

  • इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation): कंपनी के बोर्ड ने सहायक कंपनी इंटरग्लोब एविएशन फाइनेंशियल सर्विसेज (IFSC Pvt Ltd) को 43 मिलियन डॉलर के इनसिक्‍योर्ड लोन को मंजूरी दे दी है.

  • धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank): बोर्ड ने 21 रुपये/शेयर के भाव पर 297.5 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के राइट्स इश्यू की शर्तों को मंजूरी दे दी है.

  • BASF इंडिया (BASF India): कंपनी ने अपने एग्री सॉल्‍यूशंस बिजनेस को एक अलग लिस्‍टेड इकाई बनाने के फैसले कोमंजूरी दे दी है.

  • केल्टन टेक सॉल्यूशंस (Kellton Tech Solutions): बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स ने निजी प्लेसमेंट, QIP या प्रेफरेंशियल इश्‍यू जैसे तरीकों के माध्यम से इक्विटी शेयरों या अन्य सिक्‍योरिटीज के माध्यम से 100 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है.

  • GE वर्नोवा T&D इंडिया (GE Vernova T&D India): कंपनी को टैरिफ-बेस्‍ड कंपी‍टिटिव बिडिंग प्रोजेक्‍ट के लिए स्टरलाइट ग्रिड 32 लिमिटेड से हाई-वोल्टेज इक्विपमेंट्स की सप्‍लाई और सुपरविजन के लिए 400 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT