ADVERTISEMENT

बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, आज इन खबरों वाले शेयरों पर रखें नजर

एशियाई बाजार की आज दमदार शुरुआत हुई है. SGX Nifty में 135 अंकों की तेजी है और ये 18100 के ऊपर ट्रेड कर रहा है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:07 AM IST, 09 Jan 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत दिख रहे हैं. शुक्रवार को भारतीय बाजार एक बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे, जबकि अमेरिकी बाजार एक जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे. एशियाई बाजारों से भी बहुत अच्छे संकेत हैं.

अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त मजबूती

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त मजबूती देखने को मिली थी, अमेरिकी बाजार 2-2.5% ऊपर बंद हुए थे. डाओ जोंस 700 अंक, नैस्डेक 264 अंक और S&P 500 87 अंक चढ़कर बंद हुआ था. इस हफ्ते अमेरिकी बाजारों के महंगाई दर के आंकड़े आएंगे, जिनके आधार पर फेड ब्याज दरों को तय करेगा, बाजार को इन आंकड़ों का इंतजार है. यूरोपीय बाजार भी शुक्रवार को 1-1.5% मजबूत होकर बंद हुए थे.

एशियाई बाजार भी दमदार

एशियाई बाजार की भी आज दमदार शुरुआत हुई है. SGX Nifty में 135 अंकों की तेजी है और ये 18100 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई आज बंद है, चीन का बाजार शंघाई 0.5% मजबूत है, हॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 2.25% तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का कॉस्पी भी 2% मजबूती दिखा रहा है.

कच्चा तेल $80 के नीचे, रुपया कमजोर

कच्चा तेल पिछले हफ्ते करीब 7-8% तक कमजोर हुआ था, ब्रेंट क्रूड फिलहाल 80 डॉलर के नीचे कारोबार रहा है, WTI क्रूड भी 75 डॉलर के नीचे ही बना हुआ है. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर बंद हुआ था. रुपया 17 पैसे गिरकर 82.73 पर बंद हुआ था.

बात उन शेयरों की जहां खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है और आपको उन पर नजर रखनी चाहिए

खबरों वाले शेयर

Lupin: कंपनी को फाइजर इंक के टोवियाज एक्सटेंडेड-रिलीज टैबलेट के जेनेरिक के समान बाजार में लाने के लिए एब्रिविएटेड न्यू ड्रग एप्लिकेशन फेसोटेरोडाइन फ्यूमरेट एक्सटेंडेड-रिलीज टैबलेट के लिए यूएस एफडीए की मंजूरी मिली है. टैबलेट की अमेरिका में अनुमानित सालाना बिक्री $177 मिलियन है.

Gland Pharma: कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी के जरिए सेनेक्सी और सेनेक्सी होल्डिंग संस्थाओं में 100% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कंट्रोलिंग सेलर के रूप में FPCI चीन फ्रेंच मिडकैप फंड के साथ एक शेयर परचेज एग्रीमेंट किया है.

HCL Tech: कंपनी को बिजनेस टू बिजनेस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, ODP कॉर्पोरेशन के लिए प्राइमरी आईटी पार्टनर के रूप में चुना गया है. एचसीएल टेक एंड-टू-एंड आईटी ऑपरेशंस के लिए ओडीपी के लिए आईटी पार्टनर होगा और इसके ऑफिस डिपो, ओडीपी बिजनेस सॉल्यूशंस और वेयर बिजनेस यूनिट्स में ओडीपी की बिजनेस स्ट्रैटेजी को सपोर्ट करने के लिए एंटरप्राइज-वाइड डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन होगा.

Krishna Institute of Medical Sciences: कंपनी ने सर्वेजाना हेल्थकेयर में 5.53% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 340 रुपये के भाव पर निवेश किया है. जिससे उसकी कुल हिस्सेदारी बढ़कर 56.61% हो गई है

Tata Steel: प्रॉविजनल प्रोडक्शन वॉल्यूम Q3 में बढ़कर 7.52MT हो गई जबकि दूसरी तिमाही में 7.5MT रही है. तीसरी तिमाही में डिलीवरी बढ़कर 6.98MT हो गई जबकि दूसरी तिमाही में 7.08MT हो गई.

Tata Consultancy Services: आज से रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो रही है, आज TCS अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेगी. बाजार बंद होने के बाद कंपनी के नतीजे आएंगे.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT