ADVERTISEMENT

Stocks To Watch Today: खबरों के दम पर किन शेयरों में दिखेगी हलचल; M&M, इंफोसिस, HDFC बैंक समेत कई शेयर फोकस में रहेंगे

CG पावर, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल, ह्युंदई मोटर्स, एफकॉन्स इंफ्रा, हिंदुस्तान कॉपर और ल्यूपिन उन शेयरों में शामिल हैं जो आज फोकस में रहेंगे.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी07:37 AM IST, 09 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

कारोबार हफ्ते के पहले दिन (Stocks In News June 9, 2025) आपको किन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए, खबरों के दम पर किन शेयरों में हलचल रह सकती है. इसकी लंबी चौड़ी लिस्ट है, हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुनिंदा स्टॉक्स जिन पर आप फोकस रख सकते हैं. ये स्टॉक्स आपके पोर्टफोलियो में भी हो सकते हैं.

  • Mahindra and Mahindra: मई में कंपनी का कुल उत्पादन पिछले साल की समान अवधि के 70,261 यूनिट की तुलना में 27.6% बढ़कर 89,626 यूनिट पर पहुंच गया. कुल बिक्री में भी साल-दर-साल 16.6% की बढ़ोतरी देखी गई, जिसमें पिछले साल की समान अवधि के 69,011 यूनिट की तुलना में 80,458 यूनिट की बिक्री हुई. कुल निर्यात साल-दर-साल 36.7% बढ़कर 2,671 यूनिट से 3,652 यूनिट हो गया.

  • Infosys: GST इंटेलिजेंस के डायरेक्टर जनरल ने वित्त वर्ष 2018-19 से 2021-22 के लिए इंफोसिस के खिलाफ कारण बताओ नोटिस पूर्व कार्यवाही बंद कर दी है, जिसमें 32,403 करोड़ रुपये की GST राशि शामिल है.

  • HDFC Bank: बैंक ने कहा है कि बैंक और उसके CEO को एक परिवार की ओर से निशाना बनाया जा रहा है, जो स्प्लेंडर जेम्स लिमिटेड से लगभग 65.22 करोड़ रुपये का लंबे समय से बकाया कर्ज चुकाने से बचने की कोशिश कर रहा है, जो 2001 में डिफॉल्ट हो गया था. बैंक का दावा है कि मेहता परिवार की ओर से लगाए गए आरोप, जिसमें लीलावती अस्पताल ट्रस्ट के माध्यम से हाल ही में की गई शिकायत भी शामिल है, झूठे, दुर्भावनापूर्ण और वसूली में बाधा डालने के लिए कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है. HDFC बैंक नैतिक आचरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखता है और वसूली और अपनी प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए सभी कानूनी उपायों का पालन करना जारी रखेगा।

  • Garden Reach Shipbuilders: कंपनी ने समुद्री प्रपल्शन सिस्टम की सप्लाई के लिए स्वीडन स्थित बर्ग प्रोपल्शन के साथ और अभियान क्रूज जहाजों के क्षेत्र में साझेदारी के लिए डेनमार्क स्थित सनस्टोन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

  • NTPC: कंपनी की शाखा ने खावड़ा-I सोलर पीवी प्रोजेक्ट के भाग I का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

  • CG Power: कंपनी ने उन रिपोर्ट्स पर स्पष्टीकरण दिया है, जिनमें वेफर कंपनी वोल्फस्पीड में उथल-पुथल के कारण कंपनी की चिप योजनाओं पर बुरा असर पड़ने की बात कही गई है. कंपनी ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट रेनेसास के किसी आधिकारिक बयान पर आधारित नहीं है और इसमें कई गलतियां हैं.

  • Hindustan Zinc: हिंदुस्तान जिंक का बोर्ड 11 जून को वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने पहले अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगा

  • MCX: कंपनी को इलेक्ट्रिसिटी डेरिवेटिव्स लॉन्च करने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल गई है

  • Bikaji Foods International: NCLT ने विंध्यवासिनी सेल्स के कंपनी में विलय की योजना को मंजूरी दे दी है

  • Hyundai Motor India: कंपनी ने FPEL TN विंड फार्म के 23.6 लाख शेयरों की खरीद के लिए पहली किश्त के रूप में 16 करोड़ रुपये जारी किए.

  • Afcons Infrastructure: कंपनी को गुजरात के दाहेज में विनाइल प्रोजेक्ट्स के निर्माण कार्य के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज से 700 करोड़ रुपये के ऑर्डर का पत्र मिला.

  • Hindustan Copper: कंपनी ने महत्वपूर्ण खनिजों सहित धातुओं और खनिजों की सप्लाई चेन को सुरक्षित करने के लिए राइट्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

  • Lupin: दवा-बाजार को ऑक्सकार्बाजेपाइन एक्सटेंडेड-रिलीज टैबलेट के लिए USFDA से एक अस्थायी मंजूरी मिली है, जिसका निर्माण भारत में ल्यूपिन की नागपुर प्लांट में किया जाएगा. ऑक्सकार्बाजेपाइन ER टैबलेट का इस्तेमाल 6 वर्ष या उससे अधिक उम्र के रोगियों में आंशिक शुरुआत के दौरे के इलाज के लिए किया जाता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT