ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए शानदार ग्लोबल संकेत, आज इन शेयरों पर रखनी होगी नजर

एशियाई बाजारों की शुरुआत आज भी तेजी के साथ हुई है. करीब 50 अंकों की तेजी के साथ 18,284 पर खुला, फिलहाल ये 18,270 के आस-पास ट्रेड करता हुआ दिख रहा है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:21 AM IST, 18 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बुधवार को भारतीय बाजारों में आई गिरावट के बाद आज बाजार में तेजी फिर लौट सकती है, अगर बाजार ग्लोबल संकेतों पर चला तो आज एक जबरदस्त रिबाउंड देखने को मिल सकता है. क्योंकि बीते तीन दिनों से सुस्ती दिखा रहे अमेरिकी बाजार कर्ज की सीलिंग पर संशय को खत्म होते देख बुधवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए हैं, एशियाई बाजारों की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई है.

अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी

अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस बुधवार को 409 अंक (+1.24%) की तेजी के साथ बंद हुआ है, नैस्डेक में 158 अंक (+1.28%) की बढ़त देखने को मिली है. S&P500 में भी 1% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली है. अमेरिकी बाजार बुधवार को दिन के उच्चतम स्तरों पर बंद हुए हैं.

एशियाई बाजार मजबूती के साथ खुले

एशियाई बाजारों की शुरुआत आज भी तेजी के साथ हुई है. करीब 50 अंकों की तेजी के साथ 18,284 पर खुला, फिलहाल ये 18,270 के आस-पास ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. इस हफ्ते जापान के बाजारों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही, निक्केई आज 400 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई भी 0.50% की तेजी के साथ कामकाज कर हा है. इस हफ्ते गिरावट की मार झेल रहा हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी आज तेजी के मूड में हैं, ये 250 अंकों की मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है.

ग्लोबल मार्केट्स से संकेत

  • US डॉलर इंडेक्स 102.58

  • US 10-साल की बॉन्ड यील्ड 3.56%

  • US 2-साल की बॉन्ड यील्ड 4.14%

  • डाओ फ्यूचर्स 40 अंक गिरकर 33,437 पर

  • नैस्डेक फ्यूचर्स 5 अंक गिरकर 13,639.50 पर

  • ब्रेंट क्रूड 0.36% गिरकर $76.69 प्रति बैरल पर

  • नायमैक्स क्रूड 0.32% गिरकर $72.56 प्रति बैरल पर

  • सोना 0.10% ऊपर $1,986.75 डॉलर/आउंस

  • चांदी 0.05% ऊपर $23.898 डॉलर/आउंस

  • बिटकॉइन 0.18% ऊपर $27,386.96 पर

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चा तेल बुधवार को 2.5% से ज्यादा मजबूत हुआ है, ब्रेंट क्रूड में अभी हल्की सी नरमी है और ये $76.69 प्रति बैरल पर कामकाज कर रहा है. नायमैक्स क्रूड 0.32% गिरकर $72.56 प्रति बैरल पर कामकाज कर रहा है. सोने और चांदी में दबाव है, सोना हल्की नरमी के साथ $1,986.75 डॉलर/आउंस है, चांदी 24 डॉलर के नीचे फिसल चुकी है, फिलहाल बिल्कुल फ्लैट $23.898 डॉलर/आउंस पर ट्रेड कर रही है.

नतीजे आज (Results Today)

  • State Bank of India

  • ITC

  • InterGlobe Aviation

  • Zydus Lifesciences

  • UNO Minda

  • United Spirits

  • Ramco Cements

  • Arvind

  • PI Industries

  • Gland Pharma

  • Transport Corporation of India

  • Tata Elxsi

  • Gulf Oil Lubricants India

  • Bata India

  • RITES

  • Sumitomo Chemical India

  • PNB Housing Finance

  • Container Corporation of India

  • Ujjivan Financial Services

खबरों में शेयर (Stocks To Watch)

  • State Bank of India/HDFC Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने HDFC बैंक के पेड अप कैपिटल या वोटिंग राइट्स का 9.99% तक अधिग्रहण करने की अनुमति दी. SBI फंड्स मैनेजमेंट को RBI द्वारा 15 नवंबर, 2023 तक शेयरहोल्डिंग हासिल करने की सलाह दी गई है.

  • Vedanta: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए कंपनी का बोर्ड 22 मई को बैठक करेगा. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि, अगर मंजूर होती है तो 30 मई होगी.

  • JSW Steel: गढ़चिरौली, महाराष्ट्र में सूरजगढ़ 4 आयरन ओर ब्लॉक के कंपोजिट लाइसेंस के लिए कंपनी को पसंदीदा बिडर के रूप में चुना गया है. कंपनी की ओर से सबसे ऊंचा आखिरी प्रस्ताव मूल्य कई ग्रेड और गुणवत्ता के आयरन ओर की औसत मासिक कीमतों का 131.05% है.

  • Surya Roshni: कंपनी को 3LPE कोटेड कार्बन स्टील पाइप की सप्लाई के लिए इंद्रप्रस्थ गैस से ऑर्डर मिला है. इसे API पाइप और GI पाइप की आपूर्ति के लिए मई में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और महाराष्ट्र प्राकृतिक गैस से भी ऑर्डर मिला है. इन ऑर्डर्स की कुल कीमत 62.23 करोड़ रुपये है.

  • NHPC: कंपनी को खावदा में 600 मेगावाट गुजरात राज्य विद्युत निगम के सोलर पार्क के अंदर 200 मेगावाट क्षमता के सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम से लेटर ऑफ इंटेट मिला है. प्रोजेक्ट के लिए अनुमानित खर्च 1,007.60 करोड़ रुपये होगा.

  • ICICI Prudential Life Insurance Company: सत्यन जंबुनाथन के पद से जल्दी सेवानिवृत्त होने के कारण कंपनी ने 18 मई से धीरेन सालियान को मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT