भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत दमदार हैं. फेड पॉलिसी के बाद अमेरिकी बाजार बुधवार को चढ़कर बंद हुए हैं. रेट कट की उम्मीद में आज सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स में भी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है, डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर है तो नैस्डेक में 125 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखाई दे रही है.
ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी हरे निशान में कामकाज हो रहा है. डॉलर इंडेक्स 104 डॉलर से फिसल गया है और अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी नीचे आई है, फिलहाल ये 4.06% पर है. मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव की वजह से कच्चा तेल बुधवार को 4% से ज्यादा उछला है.
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार तीसरे सेशन में भारतीय बाजारों में बिकवाली की है. बुधवार को भी इन्होंने 3,462.4 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार छठे दिन खरीदार बने रहे और 3,366.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
बुधवार को अमेरिकी बाजारों के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर रहा फेड पॉलिसी, हालांकि ये बात पहले से तय थी कि फेड चेयरमैन जुलाई की पॉलिसी में रेट कट का ऐलान नहीं करेंगे, लेकिन बाजार जेरोम पॉवेल की जिस बात को सुनना चाहता था, वो उन्होंने कह दिया, जिसके बाद अमेरिकी बाजार चढ़ गए.
पॉवेल ने कहा कि जल्द से जल्द हम सितंबर तक दरों में कटौती करेंगे. ये कटौती हालांकि चौथाई परसेंट तक ही हो सकती है. एनालिस्ट्स अब ये मानकर चल रहे हैं कि कम से कम दो रेट कट इस साल देखने को मिल सकते हैं.
इस साल फेड की तीन और पॉलिसीज आना बाकी हैं. फेड चेयरमैन ने कहा कि महंगाई जरूर कम हुई है, लेकिन 2% लक्ष्य को हासिल करना अभी बाकी है. पॉवेल ने कहा कि बेरोजगारी अब भी उनके लिए चिंता बनी हुई है.
बुधवार को डाओ जोंस 99 अंक चढ़कर 40,842.79 पर बंद हुआ, लेकिन नैस्डेक में 452 अंकों (+2.64%) की दमदार तेजी देखने को मिली. S&P 500 भी 86 अंकों के ऊछाल के साथ बंद हुआ.
नैस्डेक में इस तेजी की वजह IT और सेमीकंडक्टर शेयरों में आई जोरदार तेजी रही. Nvidia का शेयर 13% चढ़ा, AMD के नतीजों के बाद इसमें 10% की तेजी रही, मेटा के नतीजे भी आए, मार्केट के दौरान ये 2.5% ऊपर था.
आज अमेजन और एप्पल के नतीजे आएंगे, यहां भी बाजार की नजर बनी रहेगी. आज बैंक ऑफ इंग्लैंड की पॉलिसी आने वाली है, इसके पहले यूरोपीय बाजारों में मजबूती रही है, हालांकि इनके महंगाई के आंकड़े अनुमान से थोड़ा ज्यादा आए हैं.
GIFT निफ्टी में 100 अंकों की अच्छी मजबूती है, फिलहाल ये 25,110 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 1,100 अंक टूटा हुआ है, क्योंकि येन मजबूत हुआ है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट फ्लैट है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग में भी कोई हलचल नहीं है. कोरिया का बाजार कोस्पी 0.5% ऊपर है.
मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से उबाल आ गया है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 81.50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गया है, WTI क्रूड में भी उछाल है और ये 78.60 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बुधवार को इजरायल और हमास के बीच तनाव बढ़ने से कच्चा तेल करीब 4% उछला है. सोने और चांदी की कीमतों में आज सुबह जबरदस्त तेजी दिख रही है. सोने का अगस्त वायदा करीब 30 डॉलर की मजबूती के साथ 2,500 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर निकल गया, चांदी का सितंबर वायदा भी 29 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर ट्रेड करता हुआ दिख रहा है.
Tata Steel: सुप्रीम कोर्ट के मिनरल्स पर सेस लगाने के फैसले के बाद कंपनी अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट में देनदारी के लिए 17,347 करोड़ रुपये अलग रखेगी.
Infosys: कंपनी 32,403 करोड़ रुपये से अधिक की कथित चोरी के लिए GST इंटेलिजेंस की नजर में है. आरोप का जवाब देते हुए, कंपनी ने कहा कि उसने अपने सभी GST बकाया का भुगतान कर दिया है और इस मामले पर केंद्र और राज्य के नियमों का पूरी तरह से अनुपालन करती है
Wipro: कंपनी ने हाइब्रिड क्लाउड सॉल्यूशंस के साथ अपने IT इंफ्रास्ट्रक्चर को एडवांस करने के लिए ग्लोबल ऑटोमोटिव सप्लायर MAHLE के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है.
Vedanta: कंपनी को छह इंडिपेंडेंट लिस्टेड कंपनियों में स्प्लिट होने के लिए BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया से मंजूरी मिली है
Hero MotoCorp: कंपनी ने प्रति शेयर 40 रुपये के अंतिम डिविडेंड के लिए 1 अगस्त को एक्स/रिकॉर्ड तय किया है