ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए मजबूत ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी 250 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 24,380 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई येन कैरी ट्रेड के हिचकोले खाने के बाद बेहद मजबूती के साथ वापसी करता हुआ दिख रहा है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:13 AM IST, 09 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से आज मजबूती के संकेत हैं. अमेरिकी बाजार गुरुवार को अच्छी तेजी के साथ बंद हुए हैं, अमेरिकी फ्यूचर्स भी इस वक्त हरे निशान में कामकाज कर रहे हैं, एशियाई बाजारों में भी आाज अच्छी मजबूती दिख रहा है, खासतौर पर निक्केई और हैंग सेंग में. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड धीरे धीरे 4% की तरफ बढ़ रही है, फिलहाल ये 3.98% पर है. कच्चा तेल 79 डॉलर के पार निकल गया है. डॉलर इंडेक्स 103.26 के स्तर पर है, लगातार कमजोर होते भारतीय रुपये पर भी आज नजर रहेगी.

FPIs DIIs

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार पांचवे दिन भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली की, गुरुवार को FPIs ने 2,626.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मोर्चा संभाल हुआ है और लगातार पांचवे सेशन में खरीदारी की है, DIIs ने गुरुवार को 577.3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों ने गुरुवार को एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली, वजह थी गुरुवार को आए बेरोजगारी दावों के आंकड़े. जो कि पिछले हफ्ते गिरकर 2.33 लाख रहे हैं, जबकि अनुमान 2.41 लाख का था. अमेरिकी बाजारों ने इस आंकड़े को हाथों हाथ लिया और ये माना कि इकोनॉमी में इतनी भी कमजोरी नहीं है, जितनी पिछले हफ्ते आए कुछ आर्थिक आंकड़ों से दिखाई पड़ रही थी. आमतौर पर ये आंकड़े अगर किसी सामान्य दिन आते तो बाजार इसको निगेटिव लेता, क्योंकि इससे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ती, लेकिन इस बार इस पॉजिटिव न्यूज को बाजार ने पॉजिटिव ही लिया.

यही वजह रही कि गुरुवार को डाओ जोंस 683 अंकों (+1.76%) की तेजी के साथ 39,446.49 पर बंद हुआ, लेकिन असली तेजी तो S&P 500 और नैस्डेक ने दिखाई, S&P500 में 120 अंकों या 2.30% की तेजी रही, जबकि नैस्डेक में 464 अंकों या 2.87% की तेजी रही. S&P500 के लिए गुरुवार को दिन साल का सबसे अच्छा दिन रहा.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी इस बात के संकेत दे रहा है, कि आज निफ्टी कम से कम 250 अंकों की तेजी के साथ खुलेगा, फिलहाल GIFT निफ्टी 250 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 24,380 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई येन कैरी ट्रेड के हिचकोले खाने के बाद बेहद मजबूती के साथ वापसी करता हुआ दिख रहा है, निक्केई फिलहाल 600 अंकों (+1.60%) की दमदार मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट मजबूत है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 300 अंकों (+1.75%) की तेजी दिखा रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी 1.5% ऊपर है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में कोई खास हलचल नहीं है, इसी हफ्ते ब्रेंट सात महीने के निचले स्तर तक फिसल गया था, लेकिन अब वहां से रिकवर हो चुका है, ब्रेंट क्रूड फिलहाल 79.10 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है, जबकि WTI क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास है. सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी लौटी है. सोने का दिसंबर वायदा गुरुवार को 30 डॉलर चढ़कर 2,468 डॉलर के पार निकल गया, फिलहाल ये 2,464 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी का का सितंबर वायदा 27.70 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • GAIL: कंपनी और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने राजस्थान में RRVUNL के गैस-बेस्ड बिजली प्लांट्स के संचालन को बेहतर करने के लिए हाथ मिलाया है।

  • LIC: कंपनी ने आज से बांग्लादेश में अपना कामकाज आंशिक रूप से फिर से शुरू कर दिया है. कंपनी ने कहा कि स्थिति अभी सामान्य नहीं हुई है और रुकावटें आ सकती है.

  • Gateway Distriparks: कार्तिक सुंदरम अय्यर को कंपनी का CFO नियुक्त किया गया है, 8 अगस्त, 2024 से उन्होंने कामकाज संभाल लिया है.

  • Wipro: कंपनी ने AI-बेस्ड थ्रेट इंटेलीजेंस सॉल्यूशंस के जरिए साइबल के एंटरप्राइज साइबर सिक्योरिटी रिस्क मैनेजमेंट को बढ़ाने के लिए साइबल के साथ साझेदारी की घोषणा की.

  • Ola Electric Mobility: आज कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. इसका इश्यू प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर है. 6,145.56 करोड़ रुपये का IPO 4.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT