ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए शानदार ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज नजर में रखें

GIFT निफ्टी में अच्छी तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है, फिलहाल ये 150 अंकों की मजबूती के साथ 25,070 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:11 AM IST, 29 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत आज बेहद शानदार हैं. ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली, एशियाई बाजारों की भी आज सुबह दमदार शुरुआत हुई है. अमेरिकी फ्यूचर्स में डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर आज सुबह करीब 0.5% की मजबूती के साथ कामकाज कर रहे हैं. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी है, लेकिन सोना और चांदी की चमक बरकरार है. अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी गिरकर 4.18% पर आ गई है. डॉलर इंडेक्स 104.33 पर टिका हुआ है.

FPIs, DIIs

शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार तीन सेशन की बिकवाली के बाद खरीदारी की है, विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से शुक्रवार को 2,546.4 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार चौथे सेशन में खरीदारी का सिलसिला जारी रखा, इन्होंने 2,774.31 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की

अमेरिकी बाजारों का हाल

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी रही, इस तेजी के दम पर अमेरिकी बाजार लगातार चौथे हफ्ते तेजी पर बंद हुए. डाओ जोंस 654 अंक या 1.6% चढ़कर 40,589.34 पर बंद हुआ. S&P 500 60 अंक या 1.1% चढ़कर 5,459.10 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक 176 अंकों की तेजी के साथ 17,358 पर बंद हुआ.

अमेरिकी बाजारों में ये तेजी इस उम्मीद पर आई है कि फेडरल रिजर्व सितंबर की पॉलिसी में रेट कट कर सकता है. एनालिस्ट अब ये भी उम्मीद जता रहे हैं कि इस साल 3 रेट कट आ सकते हैं. दरअसल, अमेरिका का पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंटीचर डेटा (PCE) अनुमान के मुताबिक 2.5% रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी PCE के बाद एक हफ्ते के निचले स्तर 4.2% के नीचे फिसल गई है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में अच्छी तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है, फिलहाल ये 150 अंकों की मजबूती के साथ 25,070 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में भी जोरदार मजबूती है. जापान का बाजार निक्केई करीब 1000 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट फ्लैट है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 180 अंकों या 1% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी 1.25% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं है. इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच तनाव बढ़ने के बावजूद ये फ्लैट है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 81.25 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिका हुआ है.

सोने और चांदी की कीमतें एक बार फिर रिबाउंड हो गई हैं. सोने का अगस्त वायदा 10 डॉलर की मजबूती के साथ 2,440 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी का सितंबर वायदा 28 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Godrej Properties Ltd.: चंडीगढ़ एस्टेट ऑफिसर ने पर्यावरण मंजूरी शर्तों के कथित उल्लंघन के कारण कंपनी की कमर्शियल इमारत की बिल्डिंग प्लान और ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट को रद्द कर दिया है.

  • KEC International Ltd.: कंपनी ने केबल बिजनेस को अपनी सब्सिडियरी कंपनी ट्रांसफर करने को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने QIP के जरिए 4,500 करोड़ रुपये और प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिे 1,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी.

  • BHEL: कंपनी को झारखंड के कोडरमा में 2x800 मेगावाट का थर्मल पावर स्टेशन स्थापित करने के लिए दामोदर वैली कॉर्पोरेशन से 10,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  • City Union Bank: कंपनी ने QIP के जरिए 500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी

  • Karnataka Bank: कंपनी ने ग्राहकों के फायदों को बढ़ाने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस और होम इंश्योरेंस की पेशकश करने के लिए ICICI बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ साझेदारी की

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT