भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से शानदार ट्रिगर्स मिल रहे हैं, अमेरिकी बाजारों में नया रिकॉर्ड बनते दिखा है, एशियाई बाजारों की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई है. ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ने से अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड गिरकर अब 4.3% के नीचे आ गई है. अमेरिकी फ्यूचर्स में आज सुबह बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है, दूसरी तरफ कच्चा तेल भी हल्की बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिख रहा है. आज सबकी नजरें यूरोपियन सेंट्रल बैंक की पॉलिसी पर रहेंगी.
अमेरिकी बाजारों में बुधवार को शानदार रिकॉर्ड बनते हुए दिखे हैं. टेक शेयरों में तेजी और आर्थिक आंकड़ों के बेहतरीन संकेतों के दम पर S&P 500 और नैस्डेक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं.
नैस्डेक करीब 2% की मजबूती के साथ 17,186.38 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, जबकि S&P500 में 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. डाओ जोंस हालांकि 96 अंक ऊपर या चौथाई परसेंट ही मजबूत दिखा, लेकिन ये अपनी दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ.
अमेरिकी बाजारों में तेजी की कुछ बड़ी वजहों में एक वजह रही Nvidia के शेयरों में आई शानदार तेजी, ये 5% से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार करता दिखा. इस तेजी की बदौलत Nvidia का मार्केट कैप पहली बार 3 ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया, इसके साथ ही ये कंपनी अमेरिकी दूसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी बन गई है, इसने एप्पल को भी पीछे छोड़ दिया है, माइक्रोसॉफ्ट अमेरिकी की सबसे वैल्युएबल कंपनी है.
आज सबकी नजरें यूरोपियन सेंट्रल बैंक की पॉलिसी पर रहेंगी, जहां रेट कट की उम्मीद की जा रही है, इसके बाद अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की पॉलिसी आएगी, अब बाजार ये उम्मीद कर रहा है कि सितंबर में अमेरिका एक रेट कट आ सकता है, क्योंकि आर्थिक आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं. यानी इस साल दो रेट कट आने की उम्मीद एक बार फिर से जागने लगी है.
GIFT निफ्टी में 30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार होते हुए दिख रहा है, फिलहाल ये 22,670 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई आज भी शानदार तेजी के साथ खुला है, ये 450 अंकों के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई सुस्त है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग आधा परसेंट की मजबूती दिखा रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी भी 1% से ज्यादा ऊपर है.
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटी है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.5% की तेजी के साथ 78.80 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड 74.50 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द है. सोने और चांदी की कीमतों में भी तेजी है, सोना 10 डॉलर की मजबूती के साथ सोना 2387 डॉलर प्रति आउंस पर है, चांदी 30.50 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही है.
RVNL: कंपनी पूर्वी रेलवे की 391 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी
Torrent Pharma: कंपनी ने भारत में वोनोप्राजन का व्यावसायीकरण करने के लिए टकेडा फार्मास्यूटिकल्स के साथ एक करार किया
NBCC India: कंपनी को 491 करोड़ रुपये के 13 ऑर्डर मिले हैं
KPI Green Energy: कंपनी को कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर सेगमेंट के तहत 26.15MW सोलर एनर्जी प्लांट के लिए नए ऑर्डर मिले
Kalpataru Projects: कंपनी 10 जून को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर NCD जारी करके पूंजी जुटाने पर विचार कर रही है