भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत बेहद शानदार हैं. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील पर बनी सहमति के बाद अमेरिकी बाजार सोमवार को धमाकेदार तेजी के साथ बंद हुए, हालांकि अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट मंगलवार की सुबह फ्लैट दिख रहे हैं. एशियाई बाजार भी सोमवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे, आज मंगलवार को ज्यादातर एशियाई बाजार तेजी के साथ खुले हैं. डॉलर इंडेक्स 101 के पार निकल गया है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.449% पर स्थिर है. कच्चा तेल सोमवार को मजबूत जरूर हुआ लेकिन आज सुबह इसमें चौथाई परसेंट की गिरावट है. सोने और चांदी की कीमतों में हल्की मजबूती दिख रही है.
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील को लेकर बनी सहमति से ग्लोबल मार्केट्स के सेंटीमेंट्स पॉजिटिव हुए हैं. सोमवार को अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है. डाओ जोंस 1161 अंक या 2.81% चढ़कर 42,410.10 पर बंद हुआ. डाओ जोंस दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. S&P 500 में 3.26% की तेजी रही और ये 5,844.19 पर बंद हुआ नैस्डैक 4.35% उछलकर 18,708.34 पर बंद हुआ. 9 अप्रैल के बाद ये तीनों इंडेक्स के लिए सबसे शानदार दिन था.
अमेरिका और चीन के बीच अस्थायी रूप से टैरिफ में कमी लाने पर हुई सहमति ने टेक्नोलॉजी शेयरों में नई जान फूंकी. चीन और अमेरिका के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत ज्यादातर टैरिफ और दूसरी ट्रेड बाधाएं 90 दिनों के लिए स्थगित हो जाएंगी, साथ ही अमेरिका चीन पर इंपोर्ट को 145% से घटाकर 30% पर लेकर आएंगे. जबकि चीन अमेरिका के सामानों पर लगने वाले टैरिफ को 125% से घटाकर 10% पर लेकर आएगा.
दोनों देशों की ओर से एक-दूसरे के सामानों पर ज्यादातर टैरिफ को रोकने पर सहमति जताए जाने के बाद सोमवार को टेक शेयरों में जोरदार तेजी आई. मेगाकैप टेक ने मार्केट कैप में 800 बिलियन डॉलर से ज्यादा जोड़े. अमेजन में 8% और एलन मस्क की कंपनी टेस्ला में 7% की तेजी रही, एप्पल में 6% और Nvidia में 5% की मजबूती देखने को मिली. उन कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिनका कारोबार चीन के उत्पादों पर निर्भर करता है.
टेक शेयरों के अलावा खिलौने बनाने वाली कंपनियों के शेयर जैसे Mattel, Hasbro, Jakks और Funko में जोरदार तेजी दर्ज की गई. इसकी साफ वजह ये है कि अमेरिका की खिलौना इंडस्ट्रीज पूरी तरह से चीन की सप्लाई पर निर्भर करती है. Mattel का शेयर 10% से ज्यादा उछला, Hasbro में 6.5% की तेजी रही, Jakks 15% से ज्यादा चढ़ा और Funko में तो 46.4% का ऐतिहासिक उछाल देखने को मिला.
GIFT निफ्टी में करीब 125 अंकों की कमजोरी है हालांकि ये 24,900 के ऊपर टिका हुआ है , अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर बनी सहमति ने एशियाई बाजारों को भी अच्छा संदेश दिया है. सोमवार को दमदार तेजी के साथ बंद हुए एशियाई बाजार एशियाई बाजार मंगवार को भी मजबूती के साथ खुले हैं. जापान का बाजार निक्केई इस हफ्ते लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. निक्केई 700 अंकों से ज्यादा या 1.9% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. थोड़ी देर पहले खुला कोरिया का बाजार कोस्पी एकदम फ्लैट खुला है.
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील से कच्चे तेल की कीमतों को सोमवार को सहारा मिला था, ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर के पार निकल गया, हालांकि अभी ये इस लेवल के नीचे ट्रेड कर रहा है. नायमैक्स क्रूड 61.75 डॉलर प्रति के करीब है. लेकिन इस सहमति ने सोने की चमक को और फीका कर दिया है. सोमवार को सोना 3% टूटा था, लेकिन आज इसमें आधा परसेंट की मजबूती दिख रही है, सोने का जून वायदा इस वक्त 3,244 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी वायदा 3.73 डॉलर प्रति आउंस पर है.
One 97 Communications: एंटफिन नीदरलैंड्स होल्डिंग कल एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 4% हिस्सेदारी के बराबर 2.6 करोड़ शेयर बेचेगा. लेनदेन के लिए फ्लोर प्राइस 809.75 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से 6.5% डिस्काउंट पर है. ब्लॉक डील का वैल्यू करीब 2,065 करोड़ रुपये है.
KFin Technologies: प्रोमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड की ओर से कल एक ब्लॉक डील होगी. लेनदेन के लिए फ्लोर प्राइस 1,025 रुपये प्रति शेयर है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से 8.3% डिस्काउंट पर है. ऑफर में 1.18 करोड़ शेयर शामिल हैं, जो कंपनी की 6.9% हिस्सेदारी के बराबर है. डील की कुल वैल्यू करीब 1,210 करोड़ रुपये है.
Gensol Engineering: कंपनी के प्रोमोटर, अनमोल सिंह जग्गी ने मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है, जबकि पुनीत सिंह जग्गी ने पूर्णकालिक निदेशक के पद से इस्तीफा दिया है.
Marine Electricals (India): कंपनी ने मार्क्स मरीन रेडियो का अधिग्रहण पूरा कर लिया है, जिससे उसकी हिस्सेदारी 49.2% से बढ़कर 59.2% हो गई है
Aether Industries: प्रोमोटर पूर्णिमा देसाई 13 और 14 मई को कंपनी में 6.77% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही हैं, जिसमें ऑफर-फॉर-सेल के लिए फ्लोर प्राइस 700 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.