भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत काफी अच्छे हैं. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे. सोमवार की सुबह एशियाई बाजारों की भी हल्की ही सही लेकिन मजबूत शुरुआत हुई है. S&P500 में भी बढ़त दिख रही है. डॉलर इंडेक्स हल्की सी नरमी के साथ 103.46 पर आ गया है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.09% पर बनी हुई है. कच्चे तेल की कीमतों में सुस्ती है, हालांकि सोना नए रिकॉर्ड स्तरों के पास ही है.
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में नए रिकॉर्ड्स बनते हुए दिखे हैं. डाओ जोंस में इंट्राडे में 43,325.09 का नया रिकॉर्ड हाई तो बना ही क्लोजिंग का भी नया हाई बना है. हालांकि ये सिर्फ 37 अंकों की छोटी सी बढ़त के साथ बंद हुआ. S&P 500 में भी नया क्लोजिंग रिकॉर्ड बना है. ये 0.40% की बढ़त के साथ बंद हुआ है. IT शेयरों में आई खरीदारी के दम पर नैस्डैक में 116 अंकों की दमदार तेजी रही है. पिछला हफ्ता भी अमेरिकी बाजारों के लिए बढ़त का हफ्ता रहा, ये लगातार छठा हफ्ता रहा जब अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं.
GIFT निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है और फिलहाल ये 24,900 के ऊपर टिका हुआ है. जापान का बाजार निक्केई 100 अंकों की मजबूती दिखा रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट में चौथाई परसेंट की मजबूती है. हालांकि हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में आधा परसेंट की गिरावट है.
कच्चे तेल की कीमतों में सुस्ती जारी है, पिछले हफ्ते ब्रेंट क्रूड करीब 7% टूटा है. इस वक्त भी ये 74 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है, इंट्राडे में ये 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे भी फिसला है. WTI क्रूड 68 डॉलर के नीचे फिसल गया है. हालांकि सोने की कीमतों में नए रिकॉर्ड्स बन रहे हैं. सोना वायदा ने 2,744.10 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है, फिलहाल इसमें 12 डॉलर की तेजी है और ये अपने रिकॉर्ड हाई के इर्द-गिर्द ही ट्रेड कर रहा है. चांदी के भाव भी 34.222 डॉलर प्रति आउंस की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.
Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक भारत में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की 4,100 करोड़ रुपये की पर्सनल लोन बुक का अधिग्रहण करेगा. इसके लिए बैंक ने एक करार किया है
JM Financial: RBI ने कंपनी की JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स यूनिट पर लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए हैं. कंपनी अब शेयरों और डिबेंचर के बदले लोन दे सकती है.
Canara Bank: बैंक ऑफ तंजानिया ने केनरा बैंक तंजानिया की संपत्तियों और देनदारियों को एक्जिम बैंक तंजानिया को बेचने और इसके समापन को मंजूरी दे दी.
JSW Steel: कंपनी जापान की JFE स्टील कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त रूप से Thyssenkrupp Electric Steel India का अधिग्रहण करेगी. कंपनी JFE स्टील के साथ 50:50 के ज्वाइंट वेंचर और संबंधित तकनीक के लाइसेंसिंग/ट्रांसफर के जरिए Thyssenkrupp Electric Steel का अधिग्रहण करेगी
Wipro: कंपनी ने जीवन विज्ञान क्षेत्र में नए व्यावसायिक अवसरों का पता लगाने के लिए एक स्टेप-डाउन शाखा के रूप में अमेरिका स्थित विप्रो लाइफ साइंस सॉल्यूशंस का अधिग्रहण किया है