ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए आज दमदार ग्लोबल संकेत, ये शेयर हलचल में रहेंगे

GIFT निफ्टी की शुरुआत आज सुबह काफी मजबूत दिख रही है. 80-85 अंकों की तेजी के साथ ये 25,260 के आस-पास कारोबार कर रहा है. इसके अलावा जापान का बाजार निक्केई करीब 800 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:11 AM IST, 07 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पिछला हफ्ता भारतीय बाजारों के लिए अच्छा नहीं, इसमें एक बड़ा योगदान दुनिया भर में चल रही उठा-पटक का रहा है, लेकिन आज ग्लोबल मार्केट्स से संकेत काफी बेहतर हैं, अमेरिकी बाजारों ने शुक्रवार को रिकॉर्ड क्लोजिंग दी है, आज सोमवार की सुबह खुले एशियाई बाजारों में अच्छी मजबूती दिख रही है. कच्चा तेल थोड़ा नर्म हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2 महीने की ऊंचाई पर पर पहुंच गई है, ये 4% के करीब है. जबकि डॉलर इंडेक्स 7 महीने की ऊंचाई 102.49 पर पहुंच गया है. आज से मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की तीन दिनों की बैठक शुरू हो रही है, बाजार की नजर इस पर भी रहेगी.

अमेरिकी बाजारों का हाल

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार अच्छी मजबूती के साथ बंद हुए, जबरदस्त जॉब्स डेटा के दम पर डाओ जोंस में रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली. डाओ 341 अंकों की मजबूती के साथ ऑल टाइम क्लोजिंग हाई 42,352.75 पर पहुंचा. नैस्डैक में 1.22% की तेजी रही और ये 18,137.85 पर बंद हुआ, S&P 500 भी करीब 1% की तेजी के साथ 5,751.07 पर बंद हुआ. शुक्रवार को कुछ दिग्गज शेयरों में तेजी रही, टेस्ला, अमेजॉन, नेटफ्लिक्स जैसे मेगाकैप टेक कंपनियां शुक्रवार को मजबूत हुईं.

अमेरिकी बाजारों में ये तेजी सितंबर के शानदार जॉब्स डेटा के बाद आई है. सितंबर में 2.54 लाख नई नौकरियां जोड़ी गई हैं, जबकि अनुमान सिर्फ 1.5 लाख नौकरियों का था. अमेरिका में बेरोजगारी दर भी अब गिरकर 4.1% पर आ गई है, जबकि अनुमान था कि ये 4.2% पर ही स्थिर रहेगी. इन डेटा के आधार पर निवेशकों का मूड सुधरा है. शुक्रवार की जोरदार तेजी ने बीते दिनों की गिरावट को बराबर कर दिया और वीकली आधार पर ये लगातार चौथा हफ्ता था जो बढ़त के साथ खत्म हुआ.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी की शुरुआत आज सुबह काफी मजबूत दिख रही है. 80-85 अंकों की तेजी के साथ ये 25,260 के आस-पास कारोबार कर रहा है. इसके अलावा जापान का बाजार निक्केई करीब 800 अंकों के उछाल यानी 2% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. चीन के बाजार आज भी बंद हैं और ये मंगलवार को खुलेंगे, इसलिए यहां से कोई संकेत नहीं हैं. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 0.75% की तेजी दिखा रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी 0.85% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

इजरायल और ईरान के बीच अभी तनाव खत्म नहीं हुआ है, लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आ गई है और इसकी सबसे बड़ी वजह है अमेरिका के जॉब्स डेटा जो कि अनुमान से कहीं बेहतर आए हैं. जिससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं, अमेरिका की इकोनॉमी को लेकर जो सवाल उठ रहे थे, वो सही नहीं है. ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसलकर 77.80 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी 74 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

सोने और चांदी की कीमतों में भी हल्की नरमी है, क्योंकि डॉलर 102 के पार निकल गया है. फिलहाल सोने का दिसंबर वायदा 2,666 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी वायदा हालांकि 32.422 डॉलर प्रति आउंस पर टिका हुआ है.

खबरों में शेयर

  • GAIL (India): कंपनी ने 2.5 GW तक रीन्युएबल एनर्जी और ग्रीन केमिकल प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए AM ग्रीन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

  • BSE: एशिया इंडेक्स ने तीन नए इंडेक्स लॉन्च किए हैं- BSE पावर एंड एनर्जी, BSE सेंसेक्स सिक्सटी 65 और BSE सेंसेक्स सिक्सटी. उनमें से, BSE पावर एंड एनर्जी एक थीमैटिक इंडेक्स है जो BSE 500 में मौजूद 30 कंपनियों के प्रदर्शन को मापेगा और एनर्जी और यूटिलिटीज से जुड़ा हुआ है.

  • Adani Energy Solutions: कंपनी ने भारत के बाहर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स में नए व्यावसायिक अवसर तलाशने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ग्लोबल को शामिल किया.

  • Gravita India: कंपनी ने बोर्ड की मंजूरी के बाद कई उपकरणों के जरिए 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है. एक या अधिक किस्तों में शेयर बिक्री या इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स या डेट इश्यू के जरिए फंड जुटाया जाएगा.

  • MTNL: SBI ने 28 सितंबर से कंपनी खाते को NPA में डाउनग्रेड कर दिया है. MTNL पर 30 सितंबर तक SBI का 282 करोड़ रुपये बकाया है.

  • Ceigall India: कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार से 143 करोड़ रुपये की कानपुर बस टर्मिनल परियोजना के लिए LoI मिला है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT