ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में 30-40 अंकों की मजबूती है, और ये फिलहाल 25,380 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई आज बड़ी कमजोरी के साथ कारोबार करता हुआ दिख रहा है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:15 AM IST, 13 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत हैं. बीते दो सत्रों से अमेरिकी बाजारों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. गुरुवार को भी अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. हालांकि एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. कच्चा तेल एक बार फिर 72 डॉलर के पार निकल गया है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में कमजोरी है और ये 101.10 पर आ चुका है, 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 3.65% पर स्थिर है. कमजोर डॉलर के चलते सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों को अब रेट कट की उम्मीद ड्राइव कर रही है. गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली. डाओ जोंस लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. डाओ 235 अंक ऊपर 41,000 के पार बंद होने में कामयाब रहा है. S&P500 और नैस्डैक को देखें तो लगातार चार दिनों की तेजी है. नैस्डैक में 1% की मजबूती है और S&P500 भी 0.75% की तेजी के साथ बंद हुआ है.

गुरुवार को अमेरिका का अगस्त महीने का प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) डेटा आया, जिसे थोक महंगाई दर कहते हैं, ये अनुमान से थोड़ा ज्यादा आया है. 0.1% का अनुमान था और ये 0.2% आया है. हालांकि इसका बाजार पर कोई ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है. बाजार में एक बार फिर से उम्मीद जाग उठी है कि फेड 0.5% का रेट कट कर सकता है.

इधर, यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में कटौती कर दी है, ECB ने 0.25% का रेट कट किया है, जिससे यूरोप में ब्याज दरें अब 3.5% पर आ गई हैं. हालांकि ECB ने साल 2026 तक के लिए अपने ग्रोथ अनुमानों को घटा दिया है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में 30-40 अंकों की मजबूती है, और ये फिलहाल 25,380 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई आज बड़ी कमजोरी के साथ कारोबार करता हुआ दिख रहा है, निक्केई में 350 अंकों की गिरावट है, बाकी एशियाई बाजारों में चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट फ्लैट टू पॉजिटिव है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 250 अंक मजबूत है और कोरिया का बाजार कोस्पी बिल्कुल सपाट है और एक बेहद छोटे से दायरे में घूम रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल के लिए ये हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. 3 साल के निचले स्तर तक फिसलने के बाद ब्रेंट क्रूड में रिकवरी लौटी है. ये मेक्सिको की खाड़ी में तूफान की चिंताओं से सप्लाई पर असर पड़ सकता है, जिसकी वजह से कच्चा तेल 72 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चला गया है. WTI क्रूड भी आज सुबह 68.60 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

डॉलर की कमजोरी ने सोने और चांदी की चमक बढ़ा दी है. सोने का दिसंबर वायदा गुरुवार को 45 डॉलर मजबूत हुआ था, आज सुबह इसमें 11 डॉलर की तेजी है, जिसके दम पर सोने ने नया रिकॉर्ड हाई 2,596.30 डॉलर प्रति आउंस बनाया है. चांदी का वायदा भी 30.400 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • SBI Card: कंपनी NCD के जरिए 9,000 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर रही है

  • BPCL: कंपनी ने पाइपलाइन विस्तार परियोजनाओं के लिए 1,138 करोड़ रुपये के कैपेक्स को मंजूरी दी

  • Patanajali Foods: पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि परिवहन, पतंजलि फूड्स में 1.1 करोड़ शेयर 1,815 रुपये प्रति शेयर पर बेचेगा, जो मौजूदा मार्केट प्राइस पर 6% की छूट है

  • HG Infra Engineering: कंपनी को सेंट्रल रेलवे से 716 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला.

  • ONGC: ONGC पेट्रो ने कंपनी को 6,107 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए हैं. OPaL में कंपनी की हिस्सेदारी 81.3% से बढ़कर 91.2% हो गई है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT