ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए शानदार ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी 40-50 अंकों की मजबूती के साथ 25,500 के ऊपर टिका हुआ है. जापान का बाजार निक्केई आज फिर शानदार तेजी दिखा रहा है, कल 1,000 अंकों की तेजी के बाद आज इसमें 800 अंकों (+2%) का उछाल है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:12 AM IST, 20 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स शानदार संकेत हैं. ब्याज दरों में कटौती का जश्न अमेरिकी बाजारों ने गुरुवार को मनाया. डाओ जोंस और S&P500 ने नए रिकॉर्ड हाई बनाए हैं. एशियाई बाजारों में भी धमाकेदार तेजी है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स एक बार फिर से 101 के नीचे फिसल गया है, जिससे कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिला है. अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.71% पर स्थिर है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का असर अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को दिखा. डाओ जोंस पहली बार 42,000 के पार बंद हुआ है. डाओ में गुरुवार को 42,160.91 का नया रिकॉर्ड हाई बना है. अंत में डाओ जोंस 522 अंकों की बड़ी तेजी के साथ दिन के ऊपरी स्तरों 42,025.19 पर बंद हुआ.

IT शेयरों के शानदार प्रदर्शन की वजह से नैस्डैक में 2.5% की धमाकेदार रैली देखने को मिली है. ये 441 अंक की बड़ी तेजी के साथ दिन के ऊपरी स्तरों 18,013.98 पर बंद हुआ है.

Nvidia में 4.5% की तेजी रही, टेस्ला में 7.5% का उछाल था और एप्पल, मेटा भी 4% की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. S&P500 ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया है, 95 अंकों की तेजी के साथ ये 5,713.60 पर बंद हुआ.

अमेरिका में गुरुवार को वीकली बेरोजगारी के आंकड़े जारी हुए, अनुमान 2.30 लाख का था, लेकिन आए 2.19 लाख हैं. जो कि चार महीने के निचले स्तर पर हैं. इससे भी बाजार को सपोर्ट मिला है. कल बैंक ऑफ इंग्लैंड की पॉलिसी थी, हालांकि ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यूरोप में 1-1.5% तक की तेजी देखने को मिली.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी 40-50 अंकों की मजबूती के साथ 25,500 के ऊपर टिका हुआ है. जापान का बाजार निक्केई आज फिर शानदार तेजी दिखा रहा है, कल 1,000 अंकों की तेजी के बाद आज इसमें 800 अंकों (+2%) का उछाल है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट बिल्कुल फ्लैट है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 375 अंकों की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है और कोरिया के बाजार कोस्पी में भी मजबूती लौटी है. फिलहाल ये 0.8% की बढ़त बनाए हुए है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती और अमेरिका में भंडार में कमी की आशंकाओं के चलते कच्चा तेल 2 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 74.50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिका हुआ है. WTI क्रूड भी 70-71 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. सोने और चांदी की कीमतों में तेजी लौटी है, सोना वायदा एक बार फिर 2,600 डॉलर के ऊपर आ गया है.फिलहाल सोना वायदा 2,615 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी 31.55 डॉलर प्रति आउंस पर है.

खबरों मे शेयर

  • IIFL Finance: RBI ने मार्च में गोल्ड लोन कारोबार पर लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए हैं. कंपनी अब पहले की तरह की गोल्ड लोन की बिक्री से लेकर डिस्बर्सल और मंजूरी सबकुछ कर सकती है.

  • NTPC: कंपनी को 11,131 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर दर्लिपाली प्रोजेक्ट के लिए निवेश की मंजूरी मिली और 9,791 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर सीपत प्रोजेक्ट के लिए निवेश की मंजूरी मिली.

  • Reliance Infra: कंपनी ने शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 3,014 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी. कंपनी 3,000 करोड़ रुपये और जुटाने के लिए शेयरधारक की मंजूरी भी मांगेगी.

  • IDFC Bank: बैंक को तीन साल के लिए MD और CEO के रूप में वी वैद्यनाथन की फिर से नियुक्ति के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी मिल गई है

  • The Phoenix Mills: कंपनी की यूनिट कैस्पर रियल्टी को पंजाब के मोहाली में दो शहर-केंद्रित प्लॉट्स के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी घोषित किया गया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT