ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों के लिए दमदार ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है, फिलहाल ये 40-50 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. जापान का बाजार निक्केई जो सुबह 300 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ खुला था, 200 अंकों की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:18 AM IST, 27 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

गुरुवार को शानदार तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजारों के लिए आज ग्लोबल संकेत मजबूत हैं. भारतीय बाजारों के लिए सितंबर सीरीज जबरदस्त रही है. सितंबर में इसने 4.2% का रिटर्न दिया है. ये लगातार चौथी सीरीज है, जिसमें बढ़त देखने को मिली है. जहां तक दुनिया भर के बाजारों का सवाल है, तो अमेरिकी बाजार गुरुवार को दमदार तेजी के साथ बंद हुए हैं, एशियाई बाजार भी अच्छी बढ़त के साथ खुले हैं.

यानी मोटा-मोटा देखा जाए तो ग्लोबल सेटअप भारतीय बाजारों के लिए बहुत बढ़िया है. अमेरिकी डॉलर में कमजोरी है, इसलिए डॉलर इंडेक्स 100.65 पर आ चुका है, लेकिन अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़ी है, ये 3.80% पर पहुंच गई है. कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है, ये 70 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में बुधवार की सुस्ती के बाद गुरुवार को एक बार फिर तेजी लौटी. डाओ जोंस 260 अंकों की मजबूती के साथ रिकॉर्ड हाई के करीब बंद हुआ. हालांकि S&P 500 ने नया रिकॉर्ड स्तर जरूर बनाया. नैस्डैक में 108 अंकों की जबरदस्त तेजी देखने को मिली. IT और सेमीकंडक्टर शेयरों में तेजी के दम पर लगातार चार ट्रेडिंग सेशन से नैस्डैक बढ़त के साथ बंद होते हुए दिखा है.

गुरुवार को अमेरिका के Q2 GDP के अंतिम आकड़े जारी हुए, जिसके मुताबिक GDP 3% पर आ गई है, अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिहाज से ये काफी मजबूती आंकड़ा है. इससे भी बाजार को काफी सपोर्ट मिला. कल ही अमेरिका के वीकली बेरोजगारी के दावे जारी हुए, जो कि लगातार दूसरे हफ्ते बाजार के अनुमान से कम रहे हैं. अनुमान 2.23 लाख का था, लेकिन क्लेम 2.18 लाख आए हैं.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है, फिलहाल ये 40-50 अंकों की बढ़त के साथ ट्रेड करता हुआ दिख रहा है. जापान का बाजार निक्केई जो सुबह 300 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ खुला था, 200 अंकों की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है, स्टिमुलस के ऐलान के बाद से चीन के बाजार में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है, शंघाई कंपोजिट 1% की मजबूती दिखा रहा है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सेंग में 450 अंकों यानी 2.5% से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी एकदम फ्लैट है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

इक्विटी के अलावा गुरुवार को कमोडिटी बाजारों में भी जबरदस्त हलचल देखने को मिली. कच्चा तेल 3% से ज्यादा टूट चुका है, आज सुबह ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द घूम रहा है.

WTI क्रूड 67 डॉलर प्रति बैरल पर है. सऊदी अरब के तेल उत्पादन बढ़ाने की रिपोर्ट से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है. इस महीने कच्चे तेल का एक्सपोर्ट घटकर 4 लाख बैरल प्रति दिन हो चुका है, जबकि पिछले महीने एक्सपोर्ट 10 लाख बैरल से ज्यादा का था.

कच्चे तेल के उलट सोने और चांदी की कीमतों में तूफानी तेजी है, सोना वायदा अब 2,700 डॉलर प्रति आउंस की तरफ तेजी से बढ़ चुका है और किसी भी वक्त ये इस ऑल टाइम हाई को छू सकता है. फिलहाल सोने ने वायदा में 2,695.70 डॉलर का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है, चांदी भी 33 डॉलर के पार जा चुकी है, जो कि इसका 12 साल का उच्चतम स्तर है.

खबरों में शेयर

  • Trent and Bharat Electronics: ये दोनों शेयर सोमवार से निफ्टी 50 में शामिल हो जाएंगे. इसका ऐलान अगस्त में किया गया था.

  • Divi's Lab and LTIMindtree: ये दोनों शेयर सोमवार से निफ्टी 50 इंडेक्स से बाहर हो जाएंगे

  • Punjab National Bank: कंपनी ने अपने QIP को इश्यू प्राइस 103.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद किया, जो कि फ्लोर प्राइस से 5% डिस्काउंट पर है

  • KEC International: कंपनी ने QIP के जरिए 870 करोड़ रुपये जुटाए और 955 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 91.1 लाख शेयर जारी किए

  • InterGlobe Aviation: कंपनी ने 1 नवंबर से इसिड्रो पाब्लो पोरक्वेरस ओरिया को COO नियुक्त किया

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT