ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों की हो सकती है अच्छी शुरुआत, ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत

GIFT निफ्टी में 35 अंकों की मजबूती के साथ 19550 के ऊपर ट्रेडिंग हो रही है, दूसरे एशियाई बाजारों में भी तेजी है, जापान का बाजार निक्केई 160 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:20 AM IST, 04 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय बाजारों की शुरुआत आज बढ़त के साथ हो सकती है. ग्लोबल मार्केट्स में शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. आज सोमवार को लेबर डे हॉलीडे के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे. हालांकि एशियाई बाजारों की शुरुआत आज अच्छी तेजी के साथ हुई है.

अमेरिका के बेरोजगारी के आंकड़े

शुक्रवार को अमेरिका का नॉन फार्म पेरोल डेटा आया, अगस्त में 1.87 लाख नौकरियां जोड़ी गईं, जो कि अनुमान से ज्यादा है. इसके पिछले महीने ये आंकड़ा 1.57 लाख था. लेकिन दूसरी तरफ अमेरिका में बेरोजगारी दर भी बढ़कर 18 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई है. बेरोजगारी दर बढ़कर 3.8% हो गई है, जबकि अनुमान 3.5% का था. यही वजह है कि माना जा रहा है कि सितंबर की पॉलिसी में फेड ब्याज दरों को पॉज ही रखेगा, क्योंकि बेरोजगारी की दर ने अमेरिकी चिंता को बढ़ा दिया है. फेड की पॉलिसी बैठक 18-19 सितंबर को होगी.

अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार

इन दोनों आंकड़ों का असर अमेरिकी बाजारों पर देखने को मिला. शुक्रवार को डाओ जोंस 116 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, लेकिन नैस्डेक और S&P500 बिल्कुल फ्लैट बंद हुए. नैस्डेक दिन की ऊंचाई से करीब 100 अंक गिरकर बंद हुआ. चिपमेकर ब्रॉडकॉम 5% से ज्यादा टूटा, हालांकि इसके तिमाही नतीजे उम्मीद से काफी अच्छे आए थे. हालांकि (Dell Technologies) के शेयरों में शुक्रवार को अच्छी मजबूती देखने को मिली. डाओ फ्चूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स में एकदम फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है.

एशिया में मजबूती

GIFT निफ्टी में 35 अंकों की मजबूती के साथ 19550 के ऊपर ट्रेडिंग हो रही है, दूसरे एशियाई बाजारों में भी तेजी है, जापान का बाजार निक्केई 160 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई 1.25% की मजबूती दिखा रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 500 अंकों से ज्यादा की शानदार तेजी के साथ कामकाज कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी चौथाई परसेंट से ज्यादा मजबूत है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी है. ब्रेंट क्रूड 88.60 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा है. WTI क्रूड में भी 85.60 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ही कारोबार हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में फ्लैट कारोबार होता दिख रहा है. सोने का दिसंबर वायदा 1,971.75 डॉलर प्रति आउंस पर है, चांदी 24.62 डॉलर प्रति आउंस पर टिकी हुई है.

खबरों में शेयर

  • Bharat Electronics: कंपनी ने कम दूरी की वायु रक्षा प्रणालियों पर सहयोग के लिए इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ करार किया है

  • IDBI Bank: निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) ने बैंक के लिए एसेट वैल्युअर के लिए बोलियां मंगाई हैं. बोलियां 9 अक्टूबर तक जमा होने की उम्मीद है. एसेट वैल्युअर ट्रांजैक्शन एडवाइजर और कानूनी सलाहकार के साथ मिलकर काम करेगा. सरकार 30.48% हिस्सेदारी बेचना चाहती है, जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम ट्रांसफर के साथ IDBI बैंक में अपनी 30.24% हिस्सेदारी बेचना चाहता है.

  • ONGC: बोर्ड ने ONGC पेट्रो एडिशन (OPAL) के कैपिटल रीस्ट्रक्चरिंग को मंजूरी दे दी है. इसमें ONGC द्वारा 7,778 करोड़ रुपये के कनवर्टिबल डिबेंचर की बायबैक और OPAL की इक्विटी/अर्ध-इक्विटी सुरक्षा में 7,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है.

  • Coal India: अगस्त 2023 में उत्पादन साल-दर-साल 13.2% बढ़कर 52.3 मिलियन टन हो गया. महीने के लिए तुलनात्मक उत्पादन 6.1 मीट्रिक टन बढ़ गया. अगस्त 2023 में सभी उपभोक्ता क्षेत्रों को कोयले की कुल सप्लाई 15.3% बढ़कर 59 मीट्रिक टन हो गई. एक महीने में सप्लाई लगभग 8 मीट्रिक टन बढ़ गई.

  • Infosys: IT दिग्गज ने भारत में डांस्के बैंक के IT सेंटर का अधिग्रहण पूरा कर लिया. डांस्के बैंक ने स्पीड और स्केल के साथ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पहल में तेजी लाने के लिए इंफोसिस को एक रणनीतिक भागीदार के रूप में चुना.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT