भारतीय बाजार आज अच्छी बढ़त के साथ शुरुआत कर सकते हैं, ग्लोबल मार्केट्स से संकेत काफी दमदार हैं. अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन मजबूती देखने को मिली है, एशियाई बाजारों की शुरुआत भी अच्छी हुई है.
अमेरिकी बाजारों में लगातार तीन दिनों से तेजी कायम है, मंगलवार को डाओ जोंस में 293 अंकों (+0.85%) की अच्छी बढ़त के साथ दिन की ऊंचाई पर क्लोजिंग देखने को मिली. IT कंपनियों में मंगलवार को एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखने को मिली, Nvidia का शेयर 4% से ज्यादा उछला, अल्फाबेट में 2.7% तक चढ़ा, जबकि टेस्ला के शेयरो में 7.7% तक की रैली देखने को मिली. इसके अलावा एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली. टेक शेयरों में तेजी के दम पर नैस्डेक भी 239 अंक (+1.74%) उछलकर बंद हुआ, S&P500 में 64 अंकों (+1.45%) की अच्छी बढ़त देखने को मिली.
अमेरिकी बाजारों में तेजी की वजह क्या है? दरअसल, बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4.1% आ गई है, मंगलवार को अमेरिका के दो अहम आर्थिक डेटा आए. अगस्त के कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के आंकड़े बाजार के अनुमान से कमजोर रहे हैं, 116 का अनुमान था, जबकि आया 106. इसी तरह लेबर डिपार्टमेंट ने जुलाई में जॉब ओपनिंग के आंकड़े जारी किए, जो 8.827 मिलियन रहा, ये भी अनुमान से सुस्त रहा. ऐसे में दो अहम आर्थिक आंकड़ों में कमजोरी के चलते बॉन्ड यील्ड पर दबाव पड़ा, इससे अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर की पॉलिसी में अब फेडरल रिजर्व पॉलिसी रेट में बढ़ोतरी नहीं करेगा, इसी से बाजार चढ़ गए.
GIFT निफ्टी में आज फिर से मजबूत शुरुआत देखने को मिल रही है, 75 अंकों की मजबूती के साथ ये 19420 के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई आज फिर मूड में हैं और 300 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई हालांकि फ्लैट टू पॉजिटिव है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 130 अंकों की मजबूती दिखा रहा है, कोरिया का बाजार कोस्पी भी पौना परसेंट की तेजी दिखा रहा है.
कच्चा तेल हल्की तेजी के साथ 85 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है, फिलहाल ब्रेंट क्रूड 85.20 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड भी 81.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ही ट्रेड कर रहा है. सोने की कीमतों में 20 डॉलर की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की दिसंबर वायदा 1964 डॉलर प्रति आउंस पर है, जो कि तीन हफ्ते की ऊंचाई है, चांदी के भाव भी 24.63 डॉलर प्रति आउंस पर हैं.
Zomato: सॉफ्टबैंक ग्रुप की सहयोगी SVF ग्रोथ सिंगापुर कंपनी में 1.17% हिस्सेदारी कम से कम 940 करोड़ रुपये में बेचेगी, SVF ग्रोथ सिंगापुर 94 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर 10 करोड़ शेयर बेचेगा, जो मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से 0.7% कम है.
MPS: इसकी सहायक कंपनी MPS इंटरएक्टिव सिस्टम्स AUD 9.32 मिलियन में ऑस्ट्रेलिया स्थित लिबरेट ग्रुप संस्थाओं में 65% हिस्सेदारी को खरीदेगी. इन एंटिटीज में लिबरेट लर्निंग, लिबरेट ई-लर्निंग, ऐप-ईलर्न और लिबरेट लर्निंग (न्यूजीलैंड) शामिल हैं. बाकी 35% शेयरहोल्डिंग MPSi की ओर से बाद की किस्तों में हासिल की जाएगी.
ONGC: कंपनी के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी 2038 तक जीरो कार्बन एमिशन हासिल करने के लिए लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह 2030 तक 10 गीगावाट रीन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी, ग्रीन अमोनिया प्लांट और ऑफशोर विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स की स्थापना में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा, बाकी का इस्तेमाल स्कोप -1 और 2 नेट जीरो कार्बन एमिशन को हासिल करने के लिए किया जाएगा.
GR Infraprojects: दो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों ने कर्नाटक में कुल 1,457 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ एक कंसेशन एग्रीमेंट किया है.
HCL Tech: कंपनी ने दुनिया भर में एंटरप्राइज कस्टमर्स के लिए सभी TIBCO प्रोडक्ट्स को लागू करने, अपग्रेड करने, मॉडर्नाइज करने और सेवाएं देने में मदद करने के लिए क्लाउड सॉफ्टवेयर ग्रुप के साथ एक एक्सक्लूसिव प्रेफर्ड प्रोफेशनल सर्विसेज एग्रीमेंट की घोषणा की है.