ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेजी के साथ खुल सकते हैं भारतीय बाजार, ग्लोबल संकेत शानदार

GIFT निफ्टी की आज जोरदार शुरुआत हुई है, करीब 200 अंकों की तेजी के साथ ये 19,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 725 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:45 AM IST, 15 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार दिवाली बालीप्रतिपदा के मौके पर बंद थे, लेकिन लगता है अमेरिकी बाजार दिवाली के मूड में थे. मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. 1.5-2% की तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज सुबह खुले एशियाई बाजारों में भी जोरदार रैली देखने को मिल रही है.

अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी

अमेरिकी बाजारों ने अप्रैल के बाद से अपना सबसे शानदार दिन देखा. डाओ जोंस 490 अंकों (1.43%) की तेजी के साथ 34,827.70 पर बंद हुआ. नैस्डेक में 2.37% की तेजी रही और S&P 500 भी 1.91% ऊपर बंद हुआ. नवंबर में अमेरिकी बाजारों को प्रदर्शन अबतक बेहद शानदार रहा, मंगलवार की तेजी ने इसमें और इजाफा कर दिया. नवंबर में S&P 500 7.2%, डाओ जोंस 5.4% चढ़ चुके हैं. जबकि नैस्डेक में 9.7% की तेजी आ चुकी है, जो कि जनवरी के बाद किसी महीने में सबसे बड़ी तेजी है.

इस तेजी के पीछे की वजह रही अमेरिका के CPI के आंकड़े. अक्टूबर में अमेरिका की रिटेल महंगाई दर 3.7% से गिरकर 3.2% रही है. जो कि अनुमान से काफी बेहतर है. इसके साथ ही कोर रिटेल महंगाई भी 2 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है. इससे इस अनुमान को ताकत मिली है कि फेडरल रिजर्व दिसंबर और जनवरी की पॉलिसी में ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा.

इसके अलावा अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी अब गिरकर 4.44% पर आ गई है. इससे भी बाजारों को सहारा मिला है.

एशियाई बाजारों में रैली जारी

GIFT निफ्टी की आज जोरदार शुरुआत हुई है, करीब 200 अंकों की तेजी के साथ ये 19,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 725 अंकों (+2.21%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट भी आज 0.50% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 450 अंक मजबूत है और कोरिया का बाजार कोस्पी 2% उछला हुआ है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चा तेल बिल्कुल सपाट है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में ज्यादा हलचल नहीं है और ये 82.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, WTI भी 78 डॉलर पर टिका हुआ है. सोने और चांदी की कीमतों में भी कोई खास बदलाव नहीं है, सोने का दिसंबर वायदा 1965 डॉलर प्रति आउंस पर है, चांदी 23.12 डॉलर प्रति आउंस पर टिकी हुई है.

खबरों में शेयर

  • Asian Paints: कंपनी की मीडिय टर्म क्षमता जरूरतों को पूरा करने के लिए 385 करोड़ रुपये में खंडाला प्लांट की ओरिजिनल इंस्टॉल्ड प्रोडक्शन कैपिसिटी 3,00,000 KL प्रति वर्ष से बढ़ाकर 4,00,000 KL प्रति वर्ष कर दी गई है.

  • Wipro: एक स्टेपडाउन सब्सिडियरी डिजाइनिट टोक्यो कंपनी को 13 नवंबर, 2023 से स्वेच्छा से खत्म कर दिया गया है. मार्च 2023 तक ऐसी यूनिट्स से आय का योगदान 0.004% है.

  • Adani Energy Solutions: अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस डिस्ट्रीब्यूशन शाखा, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई ने अपने बकाया सीनियर सिक्योर्ड नोट्स जिनकी वैल्यू 120 मिलियन डॉलर है, उसे बायबैक करने के लिए एक टेंडर ऑफर की घोषणा की है, जो कि 2030 ड्यू हैं.

  • RVNL: कंपनी को मध्य प्रदेश में सुरंगों और पुलों के निर्माण के लिए मध्य रेलवे से 311 करोड़ रुपये का LoA मिला है. इस ऑर्डर को 18 महीने में पूरा किया जाना है.

  • Indian Overseas Bank: बैंक ने बेस रेट को 35 bps तक बढ़ाने का फैसला किया है. नई दरें 15 नवंबर, 2023 से लागू हो जाएंगी, नई प्रभावी दर 9.45% होगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT