स्विगी (Swiggy) के शेयर में मंगलवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. प्री-IPO निवेशकों के लिए लॉक-इन पीरियड (Lock in Period) खत्म होने के बाद शेयर लुढ़का. नॉन-प्रोमोटर शेयरहोल्डर्स के लिए छह महीने का लॉक-इन पीरियड 13 मई 2025 को खत्म हुआ, जिससे शेयर पर बिकवाली का दबाव बढ़ा.
मंगलवार को शेयर की कीमत में 7.27% की गिरावट आई है. हालांकि निचले स्तरों से इसमें रिकवरी भी आई और ये गिरावट 3% के करीब रह गई है.
लॉक-इन अवधि के खत्म होने के साथ स्विगी की लगभग 83% शेयरहोल्डिंग या 189.75 करोड़ इक्विटी शेयर 13 मई को ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए. इन शेयरों की कुल वैल्यू लगभग 62,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
लॉक-इन अवधि के खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि ये सभी शेयर बेच दिए जाएंगे. इसका सीधा सा मतलब है कि अब वो सेकेंडरी मार्केट में कारोबार के लिए योग्य हैं.
फूड डिलीवरी कंपनी 13 नवंबर 2024 को पब्लिक हुई. कंपनी की इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग ने शेयर की कीमत 390 रुपये तय की थी. लिस्टिंग के दिन स्विगी का शेयर 410 रुपये/ शेयर के प्रीमियम पर खुला जो निवेशकों के मजबूत विश्वास और रुचि दिखाता है. IPO ने लगभग 11,327 करोड़ रुपये जुटाए.
इंट्राडे में शेयर 7.27% तक गिरकर 297 रुपये के लो पर पहुंच गया. दोपहर 2.15 बजे कंपनी का शेयर 2.45% की गिरावट के साथ 312.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
पिछले 12 महीनों में शेयर में 34.21% की गिरावट आई. दिन में शेयर का कुल ट्रेडेड वॉल्यूम इसके 30 दिन के औसत का 25 गुना है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 37 है.
कंपनी को ट्रैक करने वाले 20 जानकारों के मुताबिक 14 ने BUY, तीन ने HOLD और तीन ने SELL रेटिंग दी है.