स्विगी (Swiggy) के शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है. इसमें शुक्रवार को बाजार बंद होने की कीमत के मुकाबले 7% की तेजी आई है. दरअसल UBS ने शेयर पर 515 रुपये के टारगेट के साथ BUY रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक स्विगी के मौजूदा मार्केट प्राइस में 35-40% डिस्काउंट दिखता है. कंपनी की ग्रोथ बरकरार रहने पर ये अंतर कम होने की उम्मीद है.
UBS ने कहा कि FY24 और FY27 के बीच स्विगी की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू CAGR 35% और रेवेन्यू CAGR 29% पर पहुंचने का अनुमान है. 13 सितंबर को कंपनी की लिस्टिंग के बाद से स्विगी के शेयर की कीमत में 2.6% की गिरावट देखने को मिली है. जबकि जोमैटो में 6.4% की तेजी आई है.
2023 में टीयर-2 शहरों में जोमैटो के हाथों मार्केट शेयर गंवा देने और जोमैटो के सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम की कामयाबी के बाद स्विगी ने कई स्ट्रैटेजिक फैसले लिए हैं. UBS एविडेंस लैब डेटा में दिखता है कि 2024 में स्विगी की वॉल्यूम ग्रोथ इंडस्ट्री के ट्रेंड्स के मुताबिक है.
कंपनी ने मार्जिन पर समझौते किए बिना ये रिकवरी हासिल की है. मार्जिन में सुधार जारी है. FY27 तक एडजस्टेड EBITDA मार्जिन 2.8% पर पहुंचने का अनुमान है.
मंगलवार को स्विगी के शेयर 6.3% तक चढ़कर 457.95 रुपये पर पहुंच गई है. दोपहर 1.15 बजे शेयर 3.59% की तेजी के साथ 446 रुपये है.
अब तक दिन में कुल ट्रेडेड वॉल्यूम इसके 30 दिन के औसत का 0.4 गुना रहा है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 55 है. ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक कंपनी को ट्रैक करने वाले छह जानकारों में से चार ने BUY, एक ने HOLD और एक ने SELL रेटिंग रखी है.