ADVERTISEMENT

टॉप 100 स्टॉक्स में 31 जनवरी से होगी T+0 सेटलमेंट की शुरुआत

SEBI सर्कुलर के मुताबिक धीरे-धीरे T+0 साइकिल सेटलमेंट का दायरा बढ़ाया जाएगा. टॉप 500 स्टॉक्स में से निचले 100 स्टॉक्स में ये पहले उपलब्ध होगा, फिर हर महीने 100-100 स्टॉक्स में ये व्यवस्था की जाएगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:57 PM IST, 10 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

T+0 सेटलमेंट अब हकीकत बनने जा रहा है. सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाले टॉप 500 स्टॉक्स में 31 जनवरी 2025 से अलग-अलग चरणों में ऑप्शनल T+0 सेटलमेंट साइकिल की शुरुआत की जा रही है. इसकी जानकारी मंगलवार को SEBI के एक सर्कुलर से लगी है.

सर्कुलर के मुताबिक धीरे-धीरे T+0 साइकिल सेटलमेंट का दायरा बढ़ाया जाएगा. दिलचस्प है कि इसके तहत टॉप 500 स्टॉक्स में से निचले 100 स्टॉक्स में ये पहले चरण में उपलब्ध होगा, इसके बाद हर महीने अगले 100-100 स्टॉक्स में इसे उपलब्ध कराया जाएगा.
दरअसल T+0 सेटलमेंट का आशय उस सेटलमेंट साइकिल से है, जहां निवेशक के डीमैट अकाउंट में ट्रेडिंग के दिन ही शेयर डिलीवर कर दिए जाते हैं. इसे सबसे पहले मार्च में नॉन कस्टोडियन क्लाइंट्स के लिए लॉन्च किया गया था. दरअसल साइकिल छोटा होने से लागत घटेगी, साथ ही टाइम एफिशिएंसी, क्लियरिंग कॉरपोरेशंस में रिस्क मैनेजमेंट मजबूत होगा.

SEBI ने कहा है कि सभी स्टॉक ब्रोकर्स को T+0 सेटलमेंट में हिस्सा लेने की अनुमति है. ब्रोकर्स को T+0, T+1 सेटलमेंट साइकिल्स के लिए रेगुलेटरी लिमिट में अलग-अलग चार्ज लेने की अनुमति है.

SEBI सर्कुलर से भी ये भी पता चला है कि ऑप्शनल T+0 सेटलमेंट साइकिल में ब्लॉक डील विंडो का मैकेनिज्म भी रखा जाएगा. सर्कुलर के मुताबिक, 'T+0 सेटलमेंट साइकिल सिर्फ मॉर्निंग सेशन में 8:45 AM से 9 AM तक ही उपलब्ध होगा.' इसे ठीक तरीके से लागू करने के लिए मार्केट इंफ्रा इंस्टीट्यूशंस ऑपरेशनल गाइडलाइंस पब्लिश करेंगे.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT