ADVERTISEMENT

Tata Sons के IPO की चिंता में लुढ़के टाटा केमिकल्स, टाटा इन्वेस्टमेंट और तमाम टाटा ग्रुप शेयर

नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाली टाटा ग्रुप की 19 लिस्टेड कंपनियों में से 14 में गिरावट दर्ज की गई.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:53 PM IST, 11 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टाटा संस (Tata Sons) का IPO कब आएगा, आएगा कि नहीं आएगा, इस संशय के बीच टाटा ग्रुप (Tata Group Companies) के तमाम शेयरों ने सोमवार को गोता लगा दिया. आने वाले कुछ समय में टाटा संस के IPO नहीं आने की खबरों के चलते इन शेयरों में गिरावट आई है.

नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाली टाटा ग्रुप की 19 लिस्टेड कंपनियों में से 14 में गिरावट दर्ज की गई.

टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) सबसे ज्यादा 9.88% तक टूटा. बीते हफ्ते 22.6% चढ़ने के बाद एक दिन में ही टाटा केमिकल्स शेयर धराशायी हो गया. बीते 12 महीने में शेयर में 21.45% का उछाल आया है.

वहीं, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प (Tata Investment Corp.) शेयर में शुरुआती कारोबार में 5% का लोअर सर्किट लगा. बाजार में आगे ये 10% तक टूटा. बीते 12 महीने में शेयर में 363% का उछाल आया है.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर हल्की बढ़त के सात कारोबार कर रहा है.

एक दिन में टाटा ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैप 10,954.37 करोड़ रुपये टूटकर 30.13 लाख करोड़ रुपये पर नजर आया. इंट्राडे में ये 29.88 लाख करोड़ रुपये के निचले स्तर तक भी पहुंचा.

इन्वेस्टमेंट बैंक स्पार्क कैपिटल (Spark Capital) ने नोट में जानकारी दी कि टाटा संस (Tata Sons) साल 2025 में सितंबर महीने तक लिस्ट हो सकती है. अक्टूबर 2021 में ये NBFC अपर लेयर में शामिल की गई थी.

इन्वेस्टमेंट बैंक ने कहा कि RBI के नियमों के मुताबिक, इसमें शामिल होने वाली कंपनियों को आगे भी शामिल रहने के लिए अगले 3 साल के अंदर बाजार में लिस्ट होना होता है.

इस नोट के मुताबिक टाटा ग्रुप कंपनियों के मौजूदा मार्केट वैल्यूएशन के आधार पर टाटा संस का मार्केट कैप 7-8 लाख करोड़ रुपये हो सकता है. कंपनी को संभावित रूप से 11 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वैल्यूएशन रख सकती है और 55,000 करोड़ रुपये का IPO बाजार में ला सकती है.

इसके बीच, कई रिपोर्ट्स इस तरह की भी आईं, जिसमें टाटा संस RBI के नियमों से परे किसी तरह की छूट पर भी विचार कर सकती है.

हालांकि, इस रिपोर्ट के ऊपर टाटा संस ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT