ADVERTISEMENT

टाटा टेक IPO को लेकर क्यों है इतना यूफोरिया?

टाटा टेक का IPO सिर्फ 29x के PE पर आ रहा है. ये इश्यू पहले से लिस्टेड कंपटीटर्स के मुकाबले आधे से कम के वैल्युएशन पर आ रहा है. यही कारण है कि ग्रे मार्केट में ये 79% के प्रीमियम पर कारोबार रह रहा है.
NDTV Profit हिंदीअमरेन्द्र सिंह
NDTV Profit हिंदी04:14 PM IST, 23 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टाटा टेक (Tata Tech) के IPO ने धमाल मचा दिया है. ये इश्यू अब तक 12 गुना से ज्यादा भर गया है. शुक्रवार को बंद होने तय ये और कई गुना भर जाएगा. मगर सवाल उठता है कि आखिर ये IPO सबकी जुबान पर क्यों है, क्यों शेयर बाजार (Share Market) में सक्रिय हर निवेशक इसमें पैसा लगाना चाहते है.

दरअसल इन सवालों का जवाब छुपा है इसके वैल्युएशन (Valuation) में. कंपनी अपने कंपटीटर्स के मुकाबले बहुत सस्ते वैल्युएशन पर इस IPO को लेकर आ रही है.

टाटा टेक का IPO पहले छमाही की आमदनी के हिसाब से सिर्फ 29 PE के वैल्युएशन पर आ रहा है. जबकि KPIT टेक 81 के PE और टाटा एलेक्सी 67 के PE पर कारोबार कर रहे हैं. यानी वैल्युएशन के हिसाब से टाटा टेक का IPO भारी डिस्काउंट पर आ रहा है. और यही कारण है कि ग्रे मार्केट में ये 79% के प्रीमियम पर कारोबार रह रहा है. ग्रे मार्केट के हिसाब से बाजार को इसकी लिस्टिंग 895 से 900 रुपये के बीच होने की उम्मीद है.

क्यों सस्ता है टाटा टेक का IPO?

जब बात वैल्युएशन की होगी तो मार्केट कैप देखना भी जरूरी हो जाता है. टाटा टेक अगर 500 रुपये के अपर बैंड पर भी शेयर अलॉट करती है तो उसका मार्केट कैप सिर्फ 20,283 करोड़ रुपये बनता है. जबकि KPIT टेक का मार्केट कैप 39,600 करोड़ रुपये और टाटा एलेक्सी का मार्केट कैप 52,300 करोड़ रुपये है.

क्यों सस्ता है टाटा टेक का IPO?

आमदनी और मुनाफे के हिसाब से टाटा टेक इन दोनों कंपनियों से बड़ी है. सितंबर तिमाही के आंकड़ों के हिसाब से टाटा टेक की आय 2,587 करोड़ रुपये थी, जबकि मुनाफा 352 करोड़ रुपये था. इसके मुकाबले KPIT टेक की आय 1,199 करोड़ रुपये और मुनाफा 141 करोड़ रुपये रहा है. टाटा एलेक्सी की आय 881 करोड़ रुपये और मुनाफा 200 करोड़ रुपये रहा है.

यानी टाटा टेक के दोनों कंपटीटर्स को जोड़ भी दें तो उनका साइज इसके बराबर नहीं पहुंच पाया है.

कुल मिलाकर वैल्युएशन और बिजनेस के हिसाब से टाटा टेक के इस इश्यू में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT