देश की सबसे बड़ी टेक सेक्टर की कंपनी TCS ने FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं और ये अनुमान के आस-पास ही रहे. कंपनी की आय पिछले तीन महीनों में 0.79% बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में ये भी बताया कि उसने FY25 में 30 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू के माइलस्टोन को हासिल कर लिया है. साथ ही TCS ने FY25 के लिए 30 रुपये/शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है.
आय: 0.79% बढ़कर 64,479 करोड़ रुपये रही (अनुमान: 64,848 करोड़ रुपये)
मुनाफा: 1.26% घटकर 12,224 करोड़ रुपये रहा (अनुमान: 12,766 करोड़ रुपये)
EBIT: 0.36% घटकर 15,601 करोड़ रुपये रहा (अनुमान: 16,141 करोड़ रुपये)
मार्जिन: 27 bps घटकर 24.19% रही (अनुमान: 24.89%)
चौथी तिमाही में मार्जिन 30bps घटकर 24.2% रहा जो पिछले तिमाही में 24.5% था. कंपनी का कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) 12.2 बिलियन डॉलर रही, जो पिछले तिमाही के 10.2 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. FY 2025 के लिए TCV 39.4 बिलियन डॉलर रही.
नतीजों की घोषणा के मौके पर चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर के. कृतिवासन ने कहा
हम 30 बिलियन डॉलर की सालाना आय को पार करने और लगातार दूसरी तिमाही में मजबूत ऑर्डर बुक हासिल करने से खुश हैं. AI और डिजिटल इनोवेशन में हमारी विशेषज्ञता, ग्राहकों की समझ और वैश्विक स्तर पर पहुंच हमें आर्थिक अनिश्चितता के इस माहौल में ग्राहकों के लिए मजबूती का स्तंभ बनाती है.
बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और बीमा क्षेत्र में सालाना 0.7% की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले तिमाही के 0.9% से कम है
कंज्यूमर बिजनेस में 0.3%, मैन्युफैक्चरिंग में 2.9%, एनर्जी और रिसोर्स यूटिलिटी क्षेत्र में 5.1% की बढ़ोतरी हुई
कम्यूनिकेशन और मीडिया क्षेत्र में सबसे ज्यादा 9.5% की गिरावट आई
लाइफ साइंस और हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी क्षेत्र में 1.6%, और सर्विसेज वर्टिकल में 1.3% की कमी आ
कंपनी के भारत में कारोबार में 62.6% YoY की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले तिमाही के 70.2% से कम है वहीं नॉर्थ अमेरिका में कारोबार में 1.8% YoY की गिरावट रही, जबकि लैटिन अमेरिका में 6% YoY की बढ़ोतरी हुई.
साल के अंत में कर्मचारियों की संख्या 607,979 थी, जो 625 कर्मचारियों की बढ़ोतरी दर्शाती है, वहीं तिमाही में कर्मचारी टर्नओवर दर 13% से बढ़कर 13.3% हो गई।